प्लेटफॉर्म टिकट खरीदकर आसानी से कर सकते हैं रेल यात्रा, नहीं है मालूम ये सुविधा तो जानिए अभी | Travel can be also done with platform ticket, new facelty of indian railway

प्लेटफॉर्म टिकट खरीदकर आसानी से कर सकते हैं रेल यात्रा, नहीं है मालूम ये सुविधा तो जानिए अभी

प्लेटफॉर्म टिकट खरीदकर आसानी से कर सकते हैं रेल यात्रा, नहीं है मालूम ये सुविधा तो जानिए अभी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:26 PM IST, Published Date : October 28, 2019/7:02 am IST

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे सुखद यात्रा के लिए अपने यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं देती है। जिनके बारे में कई यात्रियों को पता ही नहीं है। आपको ये नहीं मामलू होगा कि आप 10 रुपए के प्लेटफार्म टिकट खरीद कर आसानी से रेल यात्रा कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए कुछ नियम भी बनाए गए हैं। तो चलिए आपको बताते है इस सुविधा के बारे में…

Read More News: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया गौरा-गौरी पूजा, फिर बैगा से लिया सोटा

अगर आपको कभी अचानक यात्रा करनी पड़ती है तो आप तत्काल टिकट को ही एकमात्र विकल्प मानते हैं। लेकिन यहां आप रेलवे की इस सुविधा का लाभ लेकर आसानी से सफर कर सकते हैं। दरअसल स्टेशन में मिलने वाली 10 रुपए के प्लेटफार्म टिकट खरीदकर आप आसानी से ट्रेन में लंबी दूरी तक सफर कर सकते हैं।

Read More News:मौसम: बस कुछ ही घंटे और.. प्रदेश के इन जगहों में होगी भारी बारिश, ज…

इसके लिए रेलवे ने जो शर्त रखी है उसके अनुसार अगर आप प्लेटफॉर्म टिकट से सफर करना चाहते है तो आपको ट्रेन में बैठने के बाद टीटीआई को इसके बारे में बताना होगा। इसके बाद टीटीआई आपको अतिरिक्त शुल्क के साथ टिकट बनाकर देगा। यात्री से उस स्टेशन से टिकट का किराए वसूलेगा। आपको ये मालूम होगा कि 10 रुपये की टिकट से आप दो घंटे तक प्लेटफॉर्म पर रह सकते हैं।

 
Flowers