स्कूल में सांप काटने से दो छात्राओं की मौत का मामला, दो शिक्षक निलंबित, दंडाधिकारी जांच के आदेश | Two schoolgirls death due to snake bites in school

स्कूल में सांप काटने से दो छात्राओं की मौत का मामला, दो शिक्षक निलंबित, दंडाधिकारी जांच के आदेश

स्कूल में सांप काटने से दो छात्राओं की मौत का मामला, दो शिक्षक निलंबित, दंडाधिकारी जांच के आदेश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:50 PM IST, Published Date : July 28, 2019/6:39 am IST

जशपुर। जिले के बगीचा ब्लॉक के प्राथमिक शाला में दो छात्राओं की 26 जुलाई को सर्पदंश के कारण मृत्यु हो गई है। दोनों छात्राओं को स्कूल अवधि में सर्प ने डस लिया था। कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने उक्त घटना के दण्डाधिकारी जांच के आदेश दिए हैं। एस.डी.एम. बगीचा रवि मित्तल को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। कलेक्टर ने जांच अधिकारी को सात दिवस में घटना की विस्तृत जांच कर प्रतिवेदन देने को कहा है।

पढ़ें- अब जनरल डिब्बों में हर यात्री को मिलेगी सीट, रेलवे ने बनाया ऐसा सिस्टम…देखिए

प्रधान पाठक व शिक्षिका निलंबित

कलेक्टर ने सर्पदंश के बाद स्कूल की शिक्षिका अनुपमा तिर्की द्वारा दोनों छात्राओं को इलाज के लिए स्वास्थ्य केन्द्र न भेजकर उनके घर भेजने के मामले को गंभीर लापरवाही मानते हुए शाला के प्रधान पाठक हटकेश्वर यादव और सहायक शिक्षिका ती अनुपमा तिर्की को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

पढ़ें- पूर्व केंद्रीय मंत्री 77 वर्षीय जयपाल रेड्डी का निधन, 15वीं लोकसभा …

कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने उक्त घटना की जानकारी मिलते ही जिला शिक्षा अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी को तत्काल मौके पर पहुंचने और घटना के बारे में विस्तृत रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। खंड शिक्षा अधिकारी बगीचा ने उक्त मामले की जांच रिपोर्ट ने बताया कि प्राथमिक शाला टटकेला की कक्षा तीसरी की छात्रा पायल एवं पावर्ती को दोपहर 12 बजे सर्प ने डस लिया।

पढ़ें- इलेक्ट्रिक कारों के घटेंगे दाम, घटाया गया टैक्स.. देखिए

इस दौरान स्कूल के प्रधानपाठक हटकेश्वर यादव बिना किसी सूचना के अनाधिकृत रूप से स्कूल से गैर हाजिर थे। स्कूल में मौजूद शिक्षिका तिर्की ने सर्पदंश से पीड़ित दोनों बच्चियों को अस्पताल न भेजकर उनके घर भिजवा दिया। दोनों बच्चियों के पालक घर पर मौजूद नहीं थे। रोपा लगाने के लिए खेत गए हुए थे। उप सरपंच धनुरजय यादव द्वारा अपने निजी वाहन से दोनों बच्चियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बगीचा ले जाया गया।

पढ़ें- इन प्रदेशों के कई शहरों में अगले 36 घंटे तेज बारिश की संभावना, सुकम…

अस्पताल पहुंचने से पूर्व कुमारी पायल की मृत्यु हो गई। दूसरी बच्ची कुमारी पावर्ती का प्राथमिक ईलाज बगीचा करने के बाद उसे बेहतर ईलाज के लिए अम्बिकापुर रवाना किया। रास्ते में ही पावर्ती की मौत हो गई। खंड शिक्षा अधिकारी ने अपने रिपोर्ट में दोनों छात्राओं की मृत्यु की घटना को लेकर शाला के प्रधानपाठक एवं शिक्षिका को प्रथम दृष्टया दोषी माना है। खंड शिक्षा अधिकारी के रिपोर्ट के आधार पर दोनों को निलंबित करने के साथ ही इस घटना के दण्डाधिकारी जांच के भी आदेश दिए हैं।

ग्रामीणों ने जलाया नक्सलियों का बैनर

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/KVEc2Fl9XiM” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers