उमा भारती करा लें अपना मुंडन, सोनिया गांधी पर किए ट्वीट के बाद पूर्व मंत्री ने लिया आड़े हाथों, कहा- जा रहे हैं ग्वालियर, दम हो तो रोक कर दिखाएं | Uma Bharati get her shaved After the tweet on Sonia Gandhi, former minister took a dig at

उमा भारती करा लें अपना मुंडन, सोनिया गांधी पर किए ट्वीट के बाद पूर्व मंत्री ने लिया आड़े हाथों, कहा- जा रहे हैं ग्वालियर, दम हो तो रोक कर दिखाएं

उमा भारती करा लें अपना मुंडन, सोनिया गांधी पर किए ट्वीट के बाद पूर्व मंत्री ने लिया आड़े हाथों, कहा- जा रहे हैं ग्वालियर, दम हो तो रोक कर दिखाएं

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:13 PM IST, Published Date : August 26, 2020/7:13 am IST

भोपाल। उमा भारती के सोनिया गांधी पर किए ट्वीट के बाद पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने उन पर निशाना साधा है। उमा भारती के सोनिया गांधी पर किए ट्वीट पर सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि उमा भारती पलायन करने वाली नेता हैं, उन्होंने गंगा की सफाई को लेकर वचन दिया था, अपना वचन पूरा नहीं कर पाई उन्हें मुंडन करा लेना चाहिए।

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी का केंद्र पर हमला, कहा- जो मैं बोल रहा था उसे आरबीआई ने माना

बता दें कि बीजेपी की फायर ब्रांड नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक अच्छी पत्नी, मां और अच्छी बहू बताया है। हालांकि उमा भारती ने सोनिया गांधी के राजनीतिक नेतृत्व पर तंज कसा है। उमा भारती ने ट्वीट में आगे लिखा कि सोनिया गांधी एक अच्छी पत्नी, मां और अच्छी बहू जरुर बनी लेकिन इन कारणों से वह भारत की नेता तो नहीं बन सकती हैं।

उमा भारती ने किया ट्वीट-


ये भी पढ़ें- सोनिया गांधी भारत में पैदा नहीं हुई, इसलिए नहीं बनने दिया प्रधानमंत्री, उमा भारती

वहीं पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कांग्रेस के पोल खोल अभियान की अनुमति निरस्त होने पर कहा कि हम लोग ग्वालियर जा रहे हैं, जिसमें दम हो रोक कर दिखाए । ज्योतिरादित्य सिंधिया के संघ मुख्यालय जाने पर सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि बेहतर होता वो पहले रानी लक्ष्मी बाई की समाधि पर जाते,सिंधिया जी अब श्रीमंत नहीं रहे हैं,अभी तो वो अमित शाह के यहां चक्कर लगाएंगे, मोदी के यहां चक्कर लगाएंगे।

ये भी पढ़ें- विधानसभा का मानसून सत्र: नेता प्रतिपक्ष ने पूछा- PWD के उच्च पदों पर सीनियर अधिकारियों की

ग्वालियर में बीजेपी के सदस्यता अभियान पर सज्जन सिंह वर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि सिंधिया को झूठ बोलने की ट्रेनिंग देने के बाद बीजेपी में शामिल किया गया है।

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री इमरान खान का दावा, कहा- पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था सही …