लॉकडाउन के दौरान प्रोटोकॉल तोड़ने वालों पर दर्ज शिकायतें वापस लेगी ये प्रदेश सरकार, 2.5 लाख से अधिक लोगों के खिलाफ दर्ज हैं शिकायतें | Govt to withdraw complaints lodged against protocol breakers during lockdown

लॉकडाउन के दौरान प्रोटोकॉल तोड़ने वालों पर दर्ज शिकायतें वापस लेगी ये प्रदेश सरकार, 2.5 लाख से अधिक लोगों के खिलाफ दर्ज हैं शिकायतें

लॉकडाउन के दौरान प्रोटोकॉल तोड़ने वालों पर दर्ज शिकायतें वापस लेगी ये प्रदेश सरकार, 2.5 लाख से अधिक लोगों के खिलाफ दर्ज हैं शिकायतें

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:55 PM IST, Published Date : February 13, 2021/1:25 pm IST

लखनऊ, 13 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल तोड़ने के लिए आम लोगों के खिलाफ दर्ज शिकायतों को वापस लेने का फैसला किया है। शनिवार को एक आधिकारिक प्रवक्‍ता ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी फैलने के बाद विभिन्‍न चरणों में लॉकडाउन के दौरान प्रोटोकॉल तोड़ने के लिए राज्‍य के विभिन्‍न जिलों में 2.5 लाख से अधिक लोगों के खिलाफ शिकायतें दर्ज की गईं थीं।

read more: राहुल गांधी ने कहा 200 किसानों की मौत हो गई, राज्यसभा में दो ​मिनट का मौन रखन…

प्रवक्ता ने कहा कि कोविड -19 प्रोटोकॉल तोड़ने के लिए भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत शिकायतें दर्ज की गई थीं और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि यदि शिकायतें गंभीर नहीं हैं तो उन्हें वापस ले लिया जाना चाहिए। प्रवक्ता ने कहा कि इस फैसले से न केवल अदालतों पर बोझ कम होगा बल्कि पुलिस और कचहरी का चक्‍कर लगा रहे लाखों लोगों और व्‍यापारियों को इससे छुटकारा मिलेगा।

read more: होली के बाद देशभर में शुरू हो जाएगी सभी यात्री ट्रेन? जानिए रेलवे न…

पिछले महीने इसी तरह के एक फैसले में सरकार ने कोविड-19 प्रोटोकॉल तोड़ने के लिए व्यापारियों के खिलाफ दर्ज शिकायतों को वापस लेने के निर्देश जारी किए थे। प्रवक्‍ता के अनुसार कोविड -19 प्रोटोकॉल को तोड़ने के लिए दर्ज की गई शिकायतों को वापस लेने वाला उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है।

read more: राहुल गांधी की शिव सागर में ‘असम बचाव जनसभा’, संसदीय सचिव विकास उपा…

उल्‍लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में कोविड-19 नियंत्रण में सफल संचालन की वजह से स्थिति सामान्‍य हो रही है और कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीज़ों की दर 98 प्रतिशत पहुंच गई है, जो कई राज्‍यों की तुलना में अधिक है।

 

 
Flowers