आज से फिर शुरू होगा 18+ वालों का वैक्सीनेशन, रायपुर में 31 केंद्रों पर लगेगी वैक्सीन | Vaccination of 18+ people will start again from today, 31 centers will be installed in Raipur

आज से फिर शुरू होगा 18+ वालों का वैक्सीनेशन, रायपुर में 31 केंद्रों पर लगेगी वैक्सीन

आज से फिर शुरू होगा 18+ वालों का वैक्सीनेशन, रायपुर में 31 केंद्रों पर लगेगी वैक्सीन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:37 PM IST, Published Date : June 6, 2021/2:26 am IST

रायपुर। राजधानी रायपुर में आज से वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा, यहां 31 केंद्रों पर 18 से 45 साल वालों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए लोगों को सीजी टीका पोर्टल में पंजीयन करवाना होगा, हर केंद्र में 240 डोज उपलब्ध होंगे।

Read More News:  सियासी आरोपों में उलझी जूडा हड़ताल…बातचीत का हर विकल्प खुला होने के बाद भी आखिर बात बन क्यों नहीं पा रही?  

इसके पहले आज रायपुर में 18+ वैक्सीनेशन के लिए वैक्सीन पहुंच गई है, 1 लाख 41 हजार कोविशील्ड वैक्सीन की डोज यहां पहुंची है, जिसके बाद आज से फिर वैक्सीनेशन शुरू होगा।

Read More News: छत्तीसगढ़ के डॉक्टरों ने शिवराज सरकार को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम, कहा- निलंबन वापस नहीं लिया, तो यहां भी बंद हो सकता है इलाज

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग का टीकाकरण लगभग ठप्प हो चुका था। प्रदेश के 24 जिले ऐसे हैं, जहां पहले ही टीकाकरण बंद हो चुका था। कुछ जिलों में कुछ सीमित केंद्रों पर टीकाकरण हो रहा था, उनके पास भी महज कुछ डोज बचे थे।

Read More News:  धान के रकबे पर खिंची तलवार…आखिर सरकार को क्यों कम करना पड़ रहा है धान का रकबा? 

प्रदेश के 18 + के लिए टीकाकरण अभियान एक मई से शुरू हुआ था। उस दिन सरकार को कोवैक्सिन की 1.5 लाख डोज मिली थी। बाद में कोविशील्ड वैक्सीन की कई खेप आई। इसके पहले इस वर्ग में टीकाकरण के लिए करीब 7 लाख 96 हजार डोज आए थे। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 30 मई तक प्रदेश में 7 लाख 85 हजार 403 डोज लगाए जा चुके थे।