विराट ने बनाया एक और नया रिकॉर्ड, इस खिलाड़ी को छोड़ा पीछे | Virat created another new record, left the player behind

विराट ने बनाया एक और नया रिकॉर्ड, इस खिलाड़ी को छोड़ा पीछे

विराट ने बनाया एक और नया रिकॉर्ड, इस खिलाड़ी को छोड़ा पीछे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:14 PM IST, Published Date : March 5, 2019/3:06 pm IST

नागपुर। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही वनडे क्रिकेट मैच सीरीज दूसरे एक दिवसीय मैच में भारत के कप्तान विराट कोहली ने एक नया रिकॉर्ड बनाया। कप्तान विराट कोहली ने 22 रन बनाते ही अपने वनडे करियर में 9000 रन पूरे कर लिए । विराट ने नागपुर में 116 रनों की बेहतरीन पारी खेली ।

ये भी पढ़ें- IPL से विश्वकप की टीम पर कोई असर नहीं:विराट कोहली

विराट कोहली इस मैच से पहले तक कप्तान के रूप में भारत के लिए 46 टेस्‍ट में 4515 रन, 65 वनडे में 9094 रन और 22 टी20 में 606 रन बना चुके हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 18 और एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 18 यानी कुल 36 शतक जमाए हैं।बता दें कि कप्तान के रूप में सबसे तेज 9000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने का रिकॉर्ड अब तक ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तानों में शुमार रिकी पोंटिंग के नाम था, जिन्होंने यह मुकाम हासिल करने के लिए 203 पारियां खेलीं जबकि विराट ने तो केवल 158 पारियों में ही अपने 9 हजार रन पूरे कर लिए ।

ये भी पढ़ें-  ICC रैंकिंग में छठे नंबर पर पहुंचे केएल राहुल

विराट कोहली लगातार अच्छी परफार्मेंस दे रहे हैं,एक बार आंखे जमने के बाद मैदान पर उनके स्ट्रोक्स दर्शनीय होते हैं। जिस तेजी से कोहली रन बना रहे हैं वो दिन दूर नहीं जब वो रनों के अंबार पर बैठे होंगे।