मौसम विभाग का अलर्ट, आगामी 24 घंटे के भीतर हो सकती है मूसलाधार बारिश | Weather department issues alert for heavy rain

मौसम विभाग का अलर्ट, आगामी 24 घंटे के भीतर हो सकती है मूसलाधार बारिश

मौसम विभाग का अलर्ट, आगामी 24 घंटे के भीतर हो सकती है मूसलाधार बारिश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : July 4, 2019/1:46 pm IST

खरगोन: मौसम विभाग ने गुरूवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग नेे अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि आगामी 24 घंटे के भीतर शहर में 64.5 एमएम से 105.6 एमएम तक बारिश हो सकती है। वहीं, दूसरी ओर कलेक्टर गोपालचंद्र डाड ने पुलिस विभाग और राजस्व अमले को अलर्ट रहने का निर्देश जारी किया था।

Read More: 7th Pay Commission: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, अब इन अधिकारियों को बिना प्रामोशन के ही मिलेगा बढ़ा हुआ वेतनमान

वहीं, दूसरी ओर मौसम विभाग ने बुधवार को 7 तारीख तक देश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी। मौसम विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में कहा गया था कि दक्षिण पश्चिम मानसून राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों और छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर चुका है। अगले कुछ दिनों में राज्य के अन्य हिस्सों में पहुंचेगा। मानसून की दस्तक के साथ ही देश के कई राज्यों में भारी बारिश के आसार हैं।

Read More:बस्तर सांसद दीपक बैज ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात, धमतरी से जगदलपुर तक फोरलेन बनाने की मांग

4 जुलाई को इन राज्यों में हो सकती है मूसलाधार बारिश
पश्चिमी मध्य प्रदेश और कोंकण एंड गोवा में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान में भारी से भारी बारिश हो सकती है। जबकि विदर्भ, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्व मध्य प्रदेश, दक्षिण गुजरात के क्षेत्र, पश्चिम बंगाल एंड सिक्किम, कोस्टल कर्नाटक, केरल, अरुणाचल प्रदेश, असम एंड मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम एंड त्रिपुरा में भारी बारिश हो सकती है।

Read More: राशन कार्डों के नवीनीकरण के लिए दिशा निर्देश जारी, 8 जुलाई से 30 अगस्त तक होगा नवीनीकरण कार्य

5 जुलाई को इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी
उत्तराखंड के कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। जबकि पश्चिमी मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पश्चिम बंगाल एंड सिक्किम, कोंकण एंड गोवा, कोस्टल कर्नाटक, केरल, अरुणाचल प्रदेश, असम एंड मेघालय औऱ नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम एंड त्रिपुरा में भारी बारिश हो सकती है।

6 जुलाई को यहां होगी भारी बारिश
मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल एंड सिक्किम, पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। वहीं बिहार, झारखंड, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू एंड कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ एंड दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, कोंकण एंड गोवा, कोस्टल कर्नाटक, अरुणाचल प्रदेश, असम एंड मेघालय औऱ नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम एंड त्रिपुरा में भारी बारिश की संभावना है।

Read More: सियासी सरगर्मी के बीच खाली कराया गया इंदौर का जर्जर मकान, शुक्रवार को किया जाएगा नेस्तनाबूत

7 जुलाई को इन राज्यों में जमकर बरसेगी बदरा
अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम एंड त्रिपुरा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, कोंकण एंड गोवा और कोस्टल कर्नाटक में भारी से भारी बारिश हो सकती है. जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, बिहार, झारखंड और असम एंड मेघालय में भारी बारिश की संभावना है।