प्रदेश के इन शहरों में वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान, स्कूल-कॉलेजों को भी बंद करने का आदेश | Weekend lockdown announced in these cities of the state Order to close schools and colleges as well

प्रदेश के इन शहरों में वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान, स्कूल-कॉलेजों को भी बंद करने का आदेश

प्रदेश के इन शहरों में वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान, स्कूल-कॉलेजों को भी बंद करने का आदेश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:47 PM IST, Published Date : March 19, 2021/3:02 pm IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।

ये भी पढ़ें- हर मंगलवार बंद रहेंगी ‘मीट’ की दुकानें, शुक्रवार को ‘शराब’ की दुकानें भी होंगी बंद..? जानिए

मध्यप्रदेश शासन ने  राजधानी भोपाल समेत इंदौर, जबलपुर में रविवार को लॉकडाउन का ऐलान किया है।

ये भी पढ़ें- विजया माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी सब आ रहे भारत, सदन में वित्तमंत्री

तीनों शहरों में रविवार 21 मार्च को लॉकडाउन रहेगा । वहीं 31 मार्च तक तीनों शहरों में स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे।

बता दें कि बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह लगातार समीक्षा बैठक की जा रही है। समीक्षा बैठक के बाद प्रदेश सरकार ने ये बड़ा निर्णय लिया है।

ये भी पढ़ें-
कोरोना संक्रमण ने बढ़ाई सरकार और प्रशासन की चिंता, रायपुर जिला प्रशासन

बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना को लेकर आज आपात बैठक बुलाई थी। पश्चिम बंगाल से वापस आने के बाद सीएम एयरपोर्ट से सीधे मंत्रालय पहुंचे थे। प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर सीएम ने समीक्षा की है। बैठक में डीजीपी,स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- पांच इंच लंबी है इस महिला की मिडिल फिंगर, वीडियो देखकर आप भी रह जाएंगे

बता दें कि मध्यप्रदेश में कोरोना के आज 1140 मरीज मिले हैं। एक दिन में 7 मरीजों की मौत हुई है। इंदौर में 309 कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं राजधानी भोपाल में 272 कोरोना मरीज मिले हैं। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 6609 हो गई है।