शराब दुकान हटाने छात्रों-ग्रामीणों ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव, गोकुल नगर में आंदोलन के बाद काठाडीह शिफ्ट की गई है शॉप | Wine shop removal students- villagers encircle the collector's Shop has been shifted to Kathidih after the movement in Gokul city

शराब दुकान हटाने छात्रों-ग्रामीणों ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव, गोकुल नगर में आंदोलन के बाद काठाडीह शिफ्ट की गई है शॉप

शराब दुकान हटाने छात्रों-ग्रामीणों ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव, गोकुल नगर में आंदोलन के बाद काठाडीह शिफ्ट की गई है शॉप

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:18 PM IST, Published Date : July 9, 2019/8:04 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित कलेक्ट्रेट ऑफिस में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण और स्कूल के छात्रों ने शराब दुकान हटाने को लेकर नारेबाजी की । काठाडीह इलाके के छात्र और ग्रामीण पदयात्रा करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे हैं।

ये भी पढ़ें- पांच रूपए में गरीबों का पेट भरने वाली दीनदयाल रसोई योजना बंद, पूर्व सीएम ने कहा

स्कूली बच्चे और ग्रामीण पैदल मार्च करते हुए यहां पहुंचे और शराब दुकान हटाने की मांग प्रशासन से की है। दरअसल
गोकुल नगर में छात्रों के आंदोलन के बाद जो शराब दुाकन हटाई गई थी, उस दुकान को काठाडीह में शिफ्ट किया गया है। स्थानीय लोगों ने महिलाओं और बच्चियों से छेड़छाड़ के चलते शराब दुकान हटाने की मांग की है।

ये भी पढ़ें- पांच रूपए में गरीबों का पेट भरने वाली दीनदयाल रसोई योजना बंद, पूर्व सीएम ने कहा

बता दें कि 1 जुलाई को गोकुल नगर के छात्रों ने शराब दुकान को लेकर घरना दिया था। जिसके बाद मंत्री कवासीी लखमा ने शराब दुकान को हटाने के निर्देश दिए थे। ये दुकान शिफ्ट होकर काठाडीह पहुंच गई है, लेकिन दुकान के यहां पहुंचते ही इसका विरोध शुरु हो गया है।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/g3hPpkbY1bQ” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>