रतनपुर महामाया मंदिर के खाते से 27 लाख रुपए का फर्जीवाड़ा, भोपाल से किया गया आहरण | Withdrawal of Rs 27 lakh from the account of Ratanpur Mahamaya temple, withdrawal from Bhopal

रतनपुर महामाया मंदिर के खाते से 27 लाख रुपए का फर्जीवाड़ा, भोपाल से किया गया आहरण

रतनपुर महामाया मंदिर के खाते से 27 लाख रुपए का फर्जीवाड़ा, भोपाल से किया गया आहरण

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:00 PM IST, Published Date : March 18, 2021/3:18 pm IST

बिलासपुर: ऑनलाइन ठगी करने वालों के हौसले बुलंद है, वे लगातार लोगों को अलग-अलग माध्यम से चूना लगाने में लगे हुए हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि बिलासपुर के रतनपुर स्थित महामाया मंदिर ट्रस्ट के खाते से 27 लाख रुपए की ठगी हुई है। बताया जा रहा है कि पैसों का आहरण 6 अलग-अलग चेक से किया गया है। मामले को लेकर ट्रस्ट ने रतनपुर थाने और बैंक में शिकायत दर्ज कराई है।

Read More: मनरेगा में रोजगार देने में बिलासपुर प्रदेश में अव्वल, 133 फीसदी अधिक रोजगार का सृजन किया

मिल जानकारी के अनुसार रतनपुर महामाया मंदिर के खाते से 27 लाख रुपए का फर्जीवाड़ा हुआ है। पैसे का आहरण भोपाल से 6 अलग—अलग चेक के माध्यम से किया गया है, जबकि मूल चेक मंदिर ट्रस्ट के पास मौजूद हैं। आशंका जताई जा रही है कि आरोपियों ने क्लोन चेक के जरिए आरोपियों ने इस करतूत को अंजाम दिया है।

Read More: राजधानी में मौसम ने बदला मिजाज, आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत