BPT फिजियोथेरेपी कोर्स के 110 सीटों में प्रवेश के लिए 3 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन, आदेश जारी | You can apply till December 3 for admission in 110 seats of BPT Physiotherapy course

BPT फिजियोथेरेपी कोर्स के 110 सीटों में प्रवेश के लिए 3 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन, आदेश जारी

BPT फिजियोथेरेपी कोर्स के 110 सीटों में प्रवेश के लिए 3 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन, आदेश जारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:56 PM IST, Published Date : November 30, 2020/4:48 pm IST

रायपुर। राज्य के शासकीय एवं निजी फिजियोथैरपी महाविद्यालय में संचालित पाठयम बी.पी.टी. के कुल 110 सीटों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन   03 दिसंबर तक कर सकते है। इस पाठयक्रम मे प्रवेश हेतु नीट में सम्मिलित सभी अभ्यर्थी पात्र है तथा इस हेतु कोई न्यूनतम अहर्ताकारी अंक की बाध्यता नहीं है। इसमें प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन संचालनालय चिकित्सा शिक्षा विभाग की वेबसाईट सीजीडीएमई.सीओ.इन  पर कर सकते है।

पढ़ें- जिला शहर भाजपा कार्यकारिणी की नई सूची जारी, श्रीचंद सुंदरानी- जिलाध्यक्ष, फाफाडीह मंडल बनाए गए

विद्यार्थियों को ऑनलाइन पंजीयन करने के पूर्व छत्तीसगढ़ चिकित्सा, दंत चिकित्सा एवं भौतिक चिकित्सा Â (फिजियोथैरेपीÂ) स्नातक प्रवेश नियम 2018 का अध्ययन किया जाना है। विशेषकर आरक्षण काउंसिलिंग प्रक्रिया इत्यादि।

पढ़ें- शहडोल में 6 मासूम बच्चों की मौत के बाद सीएम शिवराज …

ऑनलाइन आवेदन के साथ ही महाविद्यालय का चयन करना होगा क्योंकि महाविद्यालय चयन हेतु अतिरिक्त समय नहीं दिया जायेगा। अगर विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने के बाद चेक सेव एंड फिनिस भी कर चुके हैं। इस प्रक्रिया के बाद विद्यार्थी अपने ऑनलाइन आवेदन में परिवर्तन करना चाहते है तो परिवर्तन हेतु एडीट शुल्क रू. 1000- पुनः ऑनलाइन भुगतान कर अंतिम तिथि तक परिवर्तन कर सकेंगे।

पढ़ें- 6 बच्चों की मौत के पीछे डॉक्टर्स की लापरवाही नहीं म…

विद्यार्थियों को दिये गये तय समय सीमा पर ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूर्ण किया जाना है जिससे कि कोई भी त्रुटि जैसे अपूर्ण आवेदन पंजीयन फीस का गेटवे से जमा ना होना इत्यादि होने पर आप अपात्र हो जाना है। यह समस्या ना हो आवेदन शुल्क का भुगतान अंतिम तिथि से कम से कम 36 घंटे पूर्व कर लिया जाना चाहिए चूंकि बैंक गेटवे इत्यादि संबंधित जटिलताओं से कई बार ऑनलाइन किये गये भुगतान का क्लीयरेंस 24 घंटे से लेता है। अन्यथा समय-सीमा में आवेदन करने हेतु दो बार आवेदन शुल्क जमा करना पड़ता है