Innocent missing from Raipur | could not be tracedThe family abducted

रायपुर से लापता हुए मासूम का नहीं चला पता, परिजनों और पुलिस की थ्योरी में भारी अंतर

रायपुर से लापता हुए मासूम का नहीं चला पता, परिजनों ने अपहरण तो पुलिस ने नाला में बह जाने की जताई आशंका

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:05 PM IST, Published Date : August 13, 2021/7:25 am IST

रायपुर । राजधानी के चौरसिया कॉलोनी में बुधवार रात 9 बजे से लापता ढाई साल की मासूम अशफाक अभी तक नहीं मिला है। पुलिस आशंका जता रही है की या तो मासूम घर के बाहर नाले में गिर गया है या तो परिजनों के अनुसार उसे कोई उठाकर ले गया है। टिकरापारा थाना पुलिस परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर दोनों दृष्टिकोण बच्चे की तलाश कर रही है।

पढ़ें- ब्रॉन्ज मेडल विनर हॉकी टीम के सदस्य विवेक सागर का सम्मान, सीएम शिवराज ने शॉल और श्रीफल देकर किया सम्मानित 

बता दें की चौरसिया कालोनी में बुधवार रात अशफाक की मां उसे बहन के साथ छोड़कर बाहर गई थी, मां वापस आई तो अशफाक घर में नहीं था, जिसके बाद उसकी तलाश शुरु की गई। बहन इस बारे में जानकारी नहीं दे पाई तो पुलिस को सूचना दी गई।

पढ़ें- प्रदेश में 40 फीसदी बढ़ सकता है बस किराया.. परिवहन मंत्री ने दिए संके

पुलिस के मुताबिक घर के बाहर नाला बहता है, जिसके कारण  बच्चे के नाले में बह जाने की भी आशंका जताई गई  है। गुरुवार सुबह तक पुलिस नगर निगम की टीम के साथ नाले में बच्चे की तलाश करती रही..वहीं परिजनों ने सुबह ये भी आशंका जताई है कि कहीं बच्चा चोरी तो नहीं हो गया है। फिलहाल बच्चे को लेकर पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस लगातार बच्चे की तलाश कर रही है।