Campaign for second phase ends in Madhya Pradesh, know details of seats

MP Lok Sabha Chunav 2024: मध्यप्रदेश में दूसरे चरण का प्रचार थमा, छह सीटों पर 80 उम्मीदवार अजमा रहे हैं किस्मत, इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा लगी दांव पर

मध्यप्रदेश की छह सीटों पर 80 उम्मीदवार अजमा रहे हैं किस्मतः Campaign for second phase ends in Madhya Pradesh, know details of seats

Edited By :   Modified Date:  April 25, 2024 / 12:31 AM IST, Published Date : April 24, 2024/7:20 pm IST

भोपाल : MP Lok Sabha Chunav 2024 मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में छह सीट पर होने वाले चुनाव के लिए प्रचार अभियान बुधवार शाम को समाप्त हो गया। दूसरे चरण में टीकमगढ़ (एससी), दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा और होशंगाबाद निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा। इन सीट पर 80 उम्मीदवार अपनी किस्मत आज़मा रहे हैं। इन सीटों में केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार का टीकमगढ़ और मध्य प्रदेश भाजपा प्रमुख वीडी शर्मा का खजुराहो लोकसभा क्षेत्र भी शामिल है। दूसरे चरण में 58,13,410 पुरुष, 53,12,025 महिला और 163 तीसरे लिंग के मतदाताओं सहित लगभग 1,11,25,598 मतदाता मतदान करने के पात्र हैं। छह निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 12,822 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं।

Read More : PM Modi Road Show LIVE Update: रथ पर सवार हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मालवीय नगर से न्यू मार्केट चौराहे तक करेंगे रोड शो 

इन नेताओं की प्रतिष्ठा लगी दांव पर

MP Lok Sabha Chunav 2024 मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार टीकमगढ़ (एससी) निर्वाचन क्षेत्र से चौथी बार चुनाव लड़ रहे हैं, जहां उनका मुकाबला कांग्रेस के पंकज अहिरवार से है। खजुराहो में, मौजूदा सांसद और मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा का मुकाबला विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ के उम्मीदवार आरबी प्रजापति से है। प्रजापति ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक से हैं। वह सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी हैं। सतना में भाजपा के मौजूदा सांसद गणेश सिंह और कांग्रेस नेता सिद्धार्थ कुशवाह आमने-सामने हैं। दमोह में मुख्य मुकाबला भाजपा के राहुल सिंह लोधी और कांग्रेस के तरबर सिंह लोधी के बीच है। रीवा में, भाजपा के मौजूदा सांसद जनार्दन मिश्रा का मुकाबला कांग्रेस की नीलम मिश्रा से है, जबकि होशंगाबाद निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा के दर्शन सिंह चौधरी और कांग्रेस के संजय शर्मा आमने-सामने हैं। सतना निर्वाचन क्षेत्र में उम्मीदवारों की संख्या सबसे अधिक है। टीकमगढ़ (एससी) सीट से कुल सात उम्मीदवार, दमोह, रीवा और खजुराहो में 14-14 और होशंगाबाद में 12 उम्मीदवार मैदान में हैं।

Read More : PM Modi MP Visit : हरदा में गरजे पीएम मोदी, कांग्रेस पर जमकर बोला हमला, कहा- वन ईयर वन पीएम का फॉर्मूला बना रहा है इंडी गठबंधन 

मोदी- खड़गे सहित कई नेताओं ने किया धुआंधार प्रचार

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्य प्रचारक हैं और उन्होंने दमोह और पिपरिया में चुनावी रैलियों में ‘अबकी बार 400 पार’ नारे के साथ विशाल जनादेश की मांग करते हुए ‘मोदी की गारंटी’ को रेखांकित किया।दमोह में मोदी ने दुनिया में मौजूदा हालात के मद्देनजर केंद्र में एक मजबूत और स्थिर सरकार की जरूरत को रेखांकित किया। बी आर आंबेडकर की जयंती पर होशंगाबाद के पिपरिया में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे केंद्र सरकार ने संविधान निर्माता से जुड़े स्थानों को विकसित किया और आदिवासियों के उत्थान के लिए काम किया।  दूसरी ओर, कांग्रेस ने अपने मुख्य मुद्दे ‘संविधान को ख़तरे’ पर जोर दिया और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मतदाताओं से कहा कि अगर भाजपा दोबारा सत्ता में आई तो लोकतंत्र खत्म कर देगी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी अस्वस्थ होने के कारण सतना में एक रैली में शामिल नहीं हो सके। सतना रैली में खरगे ने लोगों से संविधान बदलने की भाजपा की ‘योजनाओं’ से सावधान रहने की अपील की।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp