उम्मीदवारों की सूची स्पष्ट होने के बाद बैठक कर अध्यक्ष पद पर फैसला करेंगे: : भूटिया |

उम्मीदवारों की सूची स्पष्ट होने के बाद बैठक कर अध्यक्ष पद पर फैसला करेंगे: : भूटिया

उम्मीदवारों की सूची स्पष्ट होने के बाद बैठक कर अध्यक्ष पद पर फैसला करेंगे: : भूटिया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:03 PM IST, Published Date : August 14, 2022/10:27 pm IST

गंगटोक, 14 अगस्त (भाषा) भारत के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया का मानना है कि राष्ट्रीय टीम के पूर्व सीनियर खिलाड़ी ब्रूनो कोटिन्हो और आईएम विजयन अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के अध्यक्ष पद के लिए कहीं अधिक योग्य उम्मीदवार हैं, लेकिन वह कोई फैसला करने से पहले मतदाताओं की सूची बनने का इंतजार करना चाहेंगे।

चुनाव अधिकारी ने 67 मतदाताओं की पहली सूची जारी की है जिसमें 31 राज्य इकाइयों के प्रतिनिधि और 36 ‘ दिग्गज’ फुटबॉल खिलाड़ी शामिल हैं। बड़ी संख्या में खिलाड़ियों के शामिल होने पर विश्व फुटबॉल के शासी निकाय फीफा ने नाराजगी जताई है।

ऐसे में भूटिया मतदान करने वालों की पूरी सूची प्रकाशित होने तक इंतजार करना चाहते हैं।

भूटिया ने यहां मीडियाकर्मियों से कहा, ‘‘मैं उच्चतम न्यायालय को धन्यवाद देता हूं क्योंकि पूर्व खिलाड़ियों को शामिल करने का फैसला स्वागत योग्य कदम है। एआईएफएफ का नया संविधान अभी तक पूरी तरह से नहीं बना है और यह जानने में कुछ और दिन लगेंगे कि मतदान में किसका साथ दिया जाये। ’’

भूटिया ने कहा कि कई पूर्व खिलाड़ियों ने उनसे संपर्क किया है, लेकिन अंतिम सूची आने के बाद वह बैठक कर के फैसला लेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘ सूची प्रकाशित होने के बाद हम बैठक करेंगे और तय करेंगे कि एआईएफएफ अध्यक्ष पद के लिए कौन चुनाव लड़ेगा। जहां तक ​​मेरा सवाल है, मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि मेरे कई दोस्तों ने मुझे चुनाव लड़ने के लिए कहा है।’’

सिक्किम के इस खिलाड़ी ने कहा, ‘‘ अगर आप मुझसे पूछें, तो कई खिलाड़ी हैं (24 पुरुष खिलाड़ियों की इस शुरुआती सूची में) जो मुझसे सीनियर हैं और देश में फुटबॉल के विकास के लिए अध्यक्ष बनने और सेवा करने में अधिक सक्षम हैं।’’

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)