एआईएफएफ अनुशासनात्मक समिति ने मोहन बागान के अरमांडो सादिकु को निलंबित किया |

एआईएफएफ अनुशासनात्मक समिति ने मोहन बागान के अरमांडो सादिकु को निलंबित किया

एआईएफएफ अनुशासनात्मक समिति ने मोहन बागान के अरमांडो सादिकु को निलंबित किया

:   Modified Date:  May 1, 2024 / 09:20 PM IST, Published Date : May 1, 2024/9:20 pm IST

नयी दिल्ली, एक मई (भाषा) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की अनुशासनात्मक समिति ने तकनीकी क्षेत्र में आपत्तिजनक इशारे करने के लिए मोहन बागान सुपरजायंट के खिलाड़ी अरमांडो सादिकु को दो मैचों के निलंबन की सजा सुनायी है।

  अल्बानिया के खिलाड़ी को इसके साथ दो मैचों की अतिरिक्त निलंबन की सजा भी सुनायी है जिसमें अगर वह अगले दो साल में फिर से कोई उल्लंघन करते हैं तो यह सजा स्वत: लागू हो जायेगी।  उन पर 50,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।

सादिकु ने 23 अप्रैल को भुवनेश्वर में ओडिशा एफसी के खिलाफ आईएसएल मैच के दौरान  67वें मिनट में अपने दूसरे पीले कार्ड (स्वत: लाल) के बाद तकनीकी क्षेत्र में आकर एक मैच अधिकारी के खिलाफ आपत्तिजनक इशारे किये थे।

अल्बानिया के इस खिलाड़ी ने शीर्ष निकाय के अनुशासनात्मक संहिता के अनुच्छेद 51 का उल्लंघन किया।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)