अल्काराज चौथे दौर में, अजारेंका ने ओस्टापेंको को हराया |

अल्काराज चौथे दौर में, अजारेंका ने ओस्टापेंको को हराया

अल्काराज चौथे दौर में, अजारेंका ने ओस्टापेंको को हराया

:   Modified Date:  January 20, 2024 / 03:08 PM IST, Published Date : January 20, 2024/3:08 pm IST

मेलबर्न (आस्ट्रेलिया), 20 जनवरी (एपी) दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी कार्लोस अल्कारेज ने शनिवार को यहां अपने प्रतिद्वंद्वी शांग जुनचेंग के तीसरे सेट में रिटायर होने से आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस ग्रैंडस्लैम के चौथे दौर में प्रवेश किया।

अल्काराज ने जांघ पर पट्टी बांधकर खेल रहे 18 वर्षीय शांग पर 6-1, 6-1, 1-0 से बढ़त बनायी हुई थी लेकिन चीन के खिलाड़ी ने 66 मिनट बाद रिटायर होने का फैसला किया।

अब अल्काराज का सामना सर्बिया के मियोमीर केसकानोविच से होगा जिन्होंने पिछले साल सेमीफाइनल तक पहुंचे टॉमी पॉल पर 6-4, 3-6, 2-6, 7-6 (7), 6-0 से जीत हासिल की।

नौवीं रैंकिंग पर काबिज हुबर्ट हुरकाज ने उगो हम्बर्ट की चुनौती 3-6, 6-1, 7-6 (4), 6-3 से समाप्त कर लगातार दूसरे साल चौथे दौर में जगह बनायी। अब वह फ्रांस के आर्थर काजॉक्स के सामने होंगे जिन्होंने 28वीं रैंकिंग पर काबिज टैलोन ग्रिक्सपूर पर 6-3, 6-3, 6-1 से जीत हासिल की।

महिलाओं के वर्ग में दो बार की पूर्व चैम्पियन विक्टोरिया अजारेंका ने 11वीं रैंकिंग की खिलाड़ी येलेना ओस्टापेंको को 6-1, 7-5 से हराकर सातवीं बार प्री क्वार्टरफाइनल में जगह बनायी।

अगले दौर में अजारेंका की भिड़ंत यूक्रेन की क्वालीफायर डायना यास्त्रेमस्का से होगी जिन्होंने 27वीं रैंकिंग की खिलाड़ी एम्मा नावारो पर 6-2, 2-6 6-1 की जीत से ग्रैंडस्लैम में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बराबरी की।

यास्त्रेमस्का 2019 में विम्बलडन के राउंड 16 में पहुंचने के बाद पिछले सात ग्रैंडस्लैम में पहले दौर से आगे नहीं बढ़ सकी थीं।

वह ओसियाने डोडिन के सामने होंगी जिन्होंने क्लारा बुरेल को 6-2, 6-4 से पराजित किया।

वहीं 2017 अमेरिकी ओपन चैम्पियन और रोलां गैरां की उप विजेता स्लोआने स्टीफंस को दो घंटे 45 मिनट तक चले मुकाबले में अन्ना कालिन्सकाया से उलटफेर का सामना करना पड़ा। अन्ना कालिन्सकाया ने 6-7, 6-1, 6-4 से जीत हासिल की।

जैस्मीन पाओलिनी ने अन्ना ब्लिंकोवा पर 7-6 (1), 6-4 की जीत से पहली बार मेजर टूर्नामेंट के चौथे दौर में जगह बनायी।

चीन की झेंग किनवेन हमवतन खलाड़ी वांग याफान पर 6-4, 2-6, 7-6 (8) की जीत से पहली बार आस्ट्रेलियाई ओपन के चौथे दौर में पहुंची। 12वीं वरीय झेंग पिछले साल अमेरिकी ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंची थी।

एपी नमिता मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)