गुणतिलका और मेंडिस पर दो साल का प्रतिबंध लगाने की सिफारिश |

गुणतिलका और मेंडिस पर दो साल का प्रतिबंध लगाने की सिफारिश

गुणतिलका और मेंडिस पर दो साल का प्रतिबंध लगाने की सिफारिश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:50 PM IST, Published Date : July 29, 2021/7:56 pm IST

कोलंबो, 29 जुलाई (भाषा) श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) की पांच सदस्यीय अनुशासन समिति ने हाल के ब्रिटेन दौरे के दौरान जैव सुरक्षित वातावरण का उल्लंघन करने के लिये बल्लेबाज धनुष्का गुणतिलका और कुसाल मेंडिस पर दो साल तथा विकेटकीपर निरोशन डिकवेला पर 18 महीने का प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की है।

इसके अलावा उन पर 25,000 डालर का जुर्माना भी लगाया गया है। इन तीनों ने जून में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच से पहले डरहम में कोविड सुरक्षा के लिये तैयार किये गये जैव सुरक्षित वातावरण का उल्लंघन किया था।

इन तीनों को तुरंत ही निलंबित करके वापस स्वदेश भेज दिया गया था। एक न्यायधीश की अगुवाई वाली पांच सदस्यीय अनुशासन समिति ने इन तीनों को दोषी पाया है।

भारत के खिलाफ वनडे और टी20 श्रृंखला के लिये इन तीनों के नाम पर विचार नहीं किया गया था।

एसएलसी के एक अधिकारी ने कहा कि समिति की सिफारिशों को अभी एसएलसी कार्यकारिणी की मंजूरी मिलनी बाकी है।

भाषा

पंत नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)