बेंचिच ने स्विटजरलैंड को टेनिस में ओलंपिक स्वर्ण दिलाया |

बेंचिच ने स्विटजरलैंड को टेनिस में ओलंपिक स्वर्ण दिलाया

बेंचिच ने स्विटजरलैंड को टेनिस में ओलंपिक स्वर्ण दिलाया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:57 PM IST, Published Date : August 1, 2021/7:14 am IST

तोक्यो , एक अगस्त ( एपी ) रोजर फेडरर या स्टान वावरिंका नहीं बल्कि बेलिंडा बेंचिच ने तोक्यो ओलंपिक में स्विटरजलैंड को टेनिस का स्वर्ण पदक दिलाया जो महिला एकल में चैम्पियन रहीं ।

12वीं वरीयता प्राप्त बेंचिच ने चेक गणराज्य की मर्केटा वोंड्राउसोवा को 7 . 5, 2 . 6, 6 . 3 से मात दी । वह रविवार को महिला युगल फाइनल भी खेलेगी ।

बेंचिच और विक्टोरिया गोलुबिच का सामना चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेसिकोवा और कैटरीना सिनियाकोवा से होगा ।

बेंचिच ने कहा ,‘‘ ओलंपिक में दो पदक जीतना अद्भुत है । एक स्वर्ण और दूसरे का रंग अभी तय नहीं है । मैं अपनी पूरी ऊर्जा झोंक दूंगी ।’

फेडरर और वावरिंका ने 2008 में युगल स्वर्ण जीता था । फेडरर 2012 में एकल फाइनल में एंडी मरे से हार गए थे । फेडरर और वावरिंका ने इस बार ओलंपिक में हिस्सा नहीं लिया ।

एपी मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers