कराची, 14 मई (भाषा) पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बिसमाह मरूफ ने आयोजकों द्वारा अपनी नवजात बेटी को खेल गांव में प्रवेश के लिये मान्यता पत्र देने से इनकार करने के बावजूद बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा लेने का फैसला किया है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के एक सूत्र ने पुष्टि की कि फैसला किया गया कि बिसमाह राष्ट्रमंडल खेलों में खेलेंगी और उनकी बच्ची तथा बच्ची की देखभाल करने वाली सहायिका खेल गांव के बाहर होटल या बाहर किसी निवास में ठहरेंगी।
उन्होंने कहा, ‘‘बच्ची और बच्ची की देखभाल करने वाली सहायिका राष्ट्रमंडल खेलों के लिये बर्मिंघम जायेंगी लेकिन खेल गांव में उनके साथ नहीं ठहर पायेंगी क्योंकि आयोजकों ने अनुमति नहीं दी क्योंकि उनकी ‘माता-पिता संबंधित कोई नीति’ नहीं है। ’’
पीसीबी ने बिसमाह को ‘माता पिता सहयोग नीति’ के अंतर्गत यात्रा और रहन सहन का खर्चा साझा करने पर सहमति दे दी है।
भाषा नमिता पंत
पंत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
MS धोनी को लेकर पूर्व ओपनर बल्लेबाज ने दिया ऐसा…
2 hours agoदिल्ली ने दिया मुंबई इंडियंस को 160 रन का लक्ष्य
2 hours agoदुलार मरांडी के चार गोल से एसएसबी ने ओडिशा को…
3 hours ago