बोपन्ना-रामकुमार को टाटा ओपन युगल के मुख्य ड्रॉ में सीधे प्रवेश |

बोपन्ना-रामकुमार को टाटा ओपन युगल के मुख्य ड्रॉ में सीधे प्रवेश

बोपन्ना-रामकुमार को टाटा ओपन युगल के मुख्य ड्रॉ में सीधे प्रवेश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : January 18, 2022/6:51 pm IST

पुणे, 18 जनवरी (भाषा) रोहन बोपन्ना और रामकुमार रामनाथन की भारतीय जोड़ी को 31 जनवरी से यहां शुरू हो रहे चौथे टाटा ओपन महाराष्ट्र टेनिस टूर्नामेंट के युगल के मुख्य ड्रॉ सीधे प्रवेश दिया गया है।

इस भारतीय जोड़ी ने इस महीने के शुरू में एडीलेड इंटरनेशनल एटीपी 250 प्रतियोगिता जीती थी। उन्होंने अपनी संयुक्त रैंकिंग 156 के साथ मुख्य ड्रॉ में जगह बनायी है। कुल 14 जोड़ियों को सीधे प्रवेश दिया गया। इसके लिये संयुक्त रैंकिंग का ‘कट’ 250 पर गया।

बोपन्ना ने 2019 में दिविज शरण के साथ मिलकर यहां खिताब जीता था जबकि रामनाथन पिछली बार पुरव राजा के साथ सेमीफाइनल में पहुंचे थे।

आस्ट्रेलियाई ओपन 2020 के फाइनलिस्ट मैक्स पुरसेल और ल्यूक सेविले भी युगल के मुख्य ड्रॉ में शामिल हैं। आस्ट्रेलिया के 23 वर्षीय पुरसेल ने हमवतन मैथ्यू एबडेन तथा सेविले ने जॉन पैट्रिक स्मिथ के साथ जोड़ी बनायी है।

लोरेंजो मुसेट्टी, यूएस ओपन 2018 के सेमीफाइनलिस्ट राडू अल्बोट, रिकार्डस बेरानकिस और स्टेफानो ट्रैवाग्लिया उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें एकल और युगल दोनों में सीधे प्रवेश दिया गया है।

भाषा

पंत आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)