ब्रिटेन और आस्ट्रेलिया भी बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक का राजनयिक बहिष्कार करेंगे |

ब्रिटेन और आस्ट्रेलिया भी बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक का राजनयिक बहिष्कार करेंगे

ब्रिटेन और आस्ट्रेलिया भी बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक का राजनयिक बहिष्कार करेंगे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:27 PM IST, Published Date : December 8, 2021/9:12 pm IST

(अदिति खन्ना)

लंदन, आठ दिसंबर (एपी) ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने बुधवार को कहा कि अगले साल चीन में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक का राजनयिक बहिष्कार किया जायेगा जिसमें उनके किसी भी सरकारी या अधिकारी के शामिल होने की उम्मीद नहीं है।

ब्रिटेन से पहले आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मौरिसन ने भी कहा था कि मानवाधिकारों से जुड़ी चिंताओं के कारण उनका देश भी बीजिंग शीतकालीन खेलों के राजनयिक बहिष्कार में अमेरिका का साथ देगा।

जॉनसन ने संसद के निचले सदन ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में इस संबंध में पूछा गया था तो उन्होंने कहा कि कोई भी राजनयिक खेलों के लिये नहीं जायेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘बीजिंग में शीतकालीन खेलों का प्रभावी रूप से राजनयिक बहिष्कार होगा और इसमें उनका कोई भी मंत्री और कोई भी अधिकारी शिरकत नहीं करेगा। ’’

लेकिन साथ ही उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि खेलों का बहिष्कार करना समझदारी है और यह सरकार की नीति है। ’’

वहीं मौरिसन ने कहा कि हाल के वर्षों में चीन के साथ उनके देश के संबंध अच्छे नहीं रहे हैं और इसलिए आस्ट्रेलियाई अधिकारियों का शीतकालीन ओलंपिक के समारोहों का बहिष्कार करने पर हैरानी नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं आस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय हित में ऐसा कर रहा हूं। यह करना सही है।’’

मौरिसन ने कहा कि आस्ट्रेलिया के खिलाड़ी हालांकि इन खेलों में हिस्सा लेंगे।

एपी नमिता मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers