चेन्नई ओपन : नागल सेमीफाइनल में, मुकुंद बाहर |

चेन्नई ओपन : नागल सेमीफाइनल में, मुकुंद बाहर

चेन्नई ओपन : नागल सेमीफाइनल में, मुकुंद बाहर

:   Modified Date:  February 9, 2024 / 09:33 PM IST, Published Date : February 9, 2024/9:33 pm IST

चेन्नई, नौ फरवरी (भाषा) भारत के शीर्ष रैंकिंग के टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने शुक्रवार को यहां चेक गणराज्य के गैर वरीय डोमिनिक पलान को 6-3, 6-3 से हराकर चेन्नई ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

दूसरे वरीयता प्राप्त नागल का सामना अब शनिवार को सेमीफाइनल में चेक गणराज्य के तीसरे वरीय डालीबोर सवरसिना से होगा।

नागल ने इससे पहले एसडी प्रज्वल देव और इटली के जियोवानी फोनियो को हराकर अंतिम आठ में प्रवेश किया था।

सवरसिना ने भारत के मुकुंद शशिकुमार को 6-7(6) 6-2 6-4 से मात दी।

अन्य क्वार्टरफाइनल में ताईवान के चुन सिन सेंग ने इटली के एनरिको डाला वाले को 7-5 6-2 से हराया। अब वह लुसा नार्डी और स्टेफानो नैपोलिटानो के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से भिड़ेंगे।

साकेत मायनेनी और रामकुमार रामनाथन की भारतीय युगल जोड़ी ने जापान के तोशिहिदे मातसुई और काइतो यूसुगी की दूसरी वरीय जोड़ी को 6-3 6-2 से मात दी।

अब युगल स्पर्धा के फाइनल में भारतीय जोड़ियां आमने सामने होंगी। दूसरी जोड़ी रित्विक चौधरी बोलीपल्ली और निकि कालियांडा पूनाचा है। इस चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने जर्मनी के जैकब शनाईटर और मार्क वालनर को 6-3 4-6 10-7 से मात दी।

भाषा नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)