जादुमणि, आकाश एएसबीसी एशियाई अंडर-22 और युवा मुक्केबाजी चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे |

जादुमणि, आकाश एएसबीसी एशियाई अंडर-22 और युवा मुक्केबाजी चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

जादुमणि, आकाश एएसबीसी एशियाई अंडर-22 और युवा मुक्केबाजी चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

:   Modified Date:  April 28, 2024 / 07:42 PM IST, Published Date : April 28, 2024/7:42 pm IST

अस्ताना (कजाकिस्तान), 28 अप्रैल (भाषा) एम जादुमणि सिंह (51 किग्रा) और आकाश गोरखा (60 किग्रा) रविवार को यहां एएसबीसी एशियाई अंडर-22 और युवा मुक्केबाजी चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल जगह बनाने में सफल रहे।

  जादुमणि सिंह ने अंडर-22 वर्ग के दूसरे दौर में आरएससी (रेफरी द्वारा मुकाबला रोकने) निर्णय के साथ मंगोलिया के अल्दरखिशिग बटुल्गा को मात दी।

 आकाश को मंगोलिया के गनबातार गान एर्डीन के खिलाफ कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा। भारतीय मुक्केबाज ने पहले दौर में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए मुकाबला 4-1 से जीता।

दोनों मुक्केबाज मंगलवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलेंगे।

इससे पहले शनिवार को जतिन (57 किग्रा), सागर जाखड़ (60 किग्रा) और यशवर्धन सिंह (63.5 किग्रा) भी अगले दौर में पहुंच गये। जतिन और यशवर्धन ने अपने-अपने मुकाबले 5-0 से जीते, जबकि सागर को वॉकओवर मिला था।

भाषा आनन्द मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers