चेक गणराज्य ने फीफा विश्व कप क्वालीफाइंग में रूस के खिलाफ खेलने से मना किया |

चेक गणराज्य ने फीफा विश्व कप क्वालीफाइंग में रूस के खिलाफ खेलने से मना किया

चेक गणराज्य ने फीफा विश्व कप क्वालीफाइंग में रूस के खिलाफ खेलने से मना किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : February 27, 2022/5:22 pm IST

प्राग, 27 फरवरी (एपी) यूक्रेन पर आक्रमण के विरोध में पोलैंड और स्वीडन के बाद चेक गणराज्य ने भी रूस के खिलाफ फुटबॉल विश्व कप क्वालीफाइंग मैच में मैदान में उतरने से मना कर दिया है।

पोलैंड को अगले महीने रूस के खिलाफ 2022 विश्व कप क्वालीफाइंग मुकाबले के सेमीफाइनल में भिड़ना था । इस मैच के विजेता का सामना स्वीडन और चेक गणराज्य के बीच होने वाले एक अन्य सेमीफाइनल मैच के विजेता से होगा।

चेक गणराज्य फुटबॉल संघ की कार्यकारी समिति ने कहा, ‘‘ सर्वसम्मति से इस निर्णय को मंजूरी दे दी है कि चेक गणराज्य की राष्ट्रीय टीम किसी भी स्थिति में रूस के खिलाफ नहीं खेलेगी। ’’

पोलैंड और स्वीडन के फुटबॉल महासंघों ने शनिवार को  यह फैसला किया था।

एपी आनन्द नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)