देसाई ने दुबई पैरा एथलेटिक्स जीपी में भारत का पहला स्वर्ण जीता |

देसाई ने दुबई पैरा एथलेटिक्स जीपी में भारत का पहला स्वर्ण जीता

देसाई ने दुबई पैरा एथलेटिक्स जीपी में भारत का पहला स्वर्ण जीता

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:53 PM IST, Published Date : March 23, 2022/7:27 pm IST

दुबई, 23 मार्च ( भाषा ) फर्राटा धावक प्रणव प्रशांत देसाई ने विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रां प्री में भारत का पहला स्वर्ण पदक जीता । उन्होंने पुरूषों की 200 मीटर टी64 फाइनल में पहला स्थान हासिल किया ।

टी64 क्लासीफिकेशन पैर में विकास वाले खिलाड़ियों के लिये है जो प्रोस्थेटिक्स के साथ खड़े होकर खेलते हैं ।

देसाई ने ही भारत को इस दिन पहला पदक दिलाया जबकि थ्रो खिलाड़ी नाकाम रहे ।

फाजा चैम्पियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता देसाई ने 24 . 42 सेकंड में रेस पूरी की । वह थाईलैंड के डेंनपूम के और नॉर्वे के कीनिथ जेनसेन एच से आगे रहे ।

पुरूषों के भालाफेंक एफ40 फाइनल में ईराक के नास अहमद ने 39 . 08 मीटर का भाला फेंककर स्वर्ण पदक जीता ।

दो दिन के बाद कोलंबिया 13 पदक के साथ शीर्ष पर है जबकि थाईलैंड दूसरे और ट्यूनीशिया तीसरे स्थान पर है ।भारत चार पदक जीतकर 15वें स्थान पर है ।

भाषा मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)