नैतिकता अधिकारी ने एआईएफएफ महासचिव दास को छेड़छाड़ के आरोपों में ‘क्लीन चिट’ दी |

नैतिकता अधिकारी ने एआईएफएफ महासचिव दास को छेड़छाड़ के आरोपों में ‘क्लीन चिट’ दी

नैतिकता अधिकारी ने एआईएफएफ महासचिव दास को छेड़छाड़ के आरोपों में ‘क्लीन चिट’ दी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:12 PM IST, Published Date : April 30, 2022/6:55 pm IST

नयी दिल्ली, 30 अप्रैल ( भाषा ) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के महासचिव कुशल दास को कार्यस्थल पर कर्मचारियों से छेड़छाड़ के आरोपों से महासंघ के नैतिकता अधिकारी ने ‘क्लीन चिट ’ देते हुए अपनी रिपोर्ट में कहा कि ये आरोप घिनौने और सच्चाई से परे हैं ।

आई लीग क्लब मिनर्वा पंजाब एफसी के मालिक रहे उद्योगपति रंजीत बजाज ने सोमवार को आरोप लगाया था कि दास ने कार्यस्थल पर कर्मचारियों से छेड़छाड़ की थी । एआईएफएफ और उसके शीर्ष अधिकारी ने इस आरोप का खंडन किया था ।

एआईएफएफ के नैतिकता अधिकारी जावेद सिराज ने कहा कि वह जांच के बाद इस नतीजे पर पहुंचे हैं । उन्होंने महासंघ की आंतरिक शिकायत समिति के अधिकारियों से भी पूछताछ की । एआईएफएफ के एजीएस ( प्रशासन ) लेफ्टिनेंट कर्नल बी एम आर मेहता ( सेवानिवृत) को भी प्रश्नावली भेजी गई थी ।

इन सभी ने कहा कि एआईएफएफ में कभी भी कुशल दास या महासंघ के किसी भी अधिकारी के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत नहीं मिली है ।

भाषा मोना आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers