फिफप्रो ने कहा, युद्ध में यूक्रेन के दो फुटबॉलर मारे गए |

फिफप्रो ने कहा, युद्ध में यूक्रेन के दो फुटबॉलर मारे गए

फिफप्रो ने कहा, युद्ध में यूक्रेन के दो फुटबॉलर मारे गए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:05 PM IST, Published Date : March 3, 2022/9:24 pm IST

लंदन, तीन मार्च (एपी) पेशेवर फुटबॉल खिलाड़ियों की संस्था फिफप्रो के महासचिव योनास बेयर होफमैन ने गुरुवार को खुलासा किया कि यूक्रेन पर रूस के सैन्य हमले में देश के दो फुटबॉल खिलाड़ी मारे गए।

कथित तौर पर 21 साल के विताली सेपिलो और 25 साल के दमित्रो मार्टिनेको ने युद्ध में अपनी जान गंवाई और वे युद्ध में जाने गंवाने वाले पहले फुटबॉल खिलाड़ी हैं।

फिफप्रो ने बयान में कहा, ‘‘हमारी संवेदनाएं इस युद्ध में कथित तौर पर जान गंवाने वाले पहले फुटबॉलरों यूक्रेन के युवा फुटबॉल खिलाड़ियों विताली सेपिलो और दमित्रो मार्टिनेको के परिवार, मित्रों और टीम के साथियों के साथ हैं।’’

बेयर होफमैन ने कहा कि खिलाड़ियों के समूह यूक्रेन से पड़ोसी देशों पोलैंड और रोमानिया में जाने में सफल रहे लेकिन उन्हें पूर्वी यूरोप के इस देश में पंजीकृत 400 विदेशी फुटबॉल खिलाड़ी कहां है इसकी जानकारी नहीं है।

एपी सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)