पहलवान बजरंग, पैरालंपिय अमित सरोहा को वित्तीय मदद |

पहलवान बजरंग, पैरालंपिय अमित सरोहा को वित्तीय मदद

पहलवान बजरंग, पैरालंपिय अमित सरोहा को वित्तीय मदद

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:20 PM IST, Published Date : March 22, 2022/5:43 pm IST

नयी दिल्ली, 22 मार्च (भाषा) खेल मंत्रालय के मिशन ओलंपिक प्रकोष्ठ (एमओसी) ने तोक्यो खेलों के कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया के लिये ईरान में 18 दिवसीय विशेष अभ्यास शिविर के लिये 6.16 लाख रुपये की वित्तीय सहायता मंजूर की है।

बजरंग के साथ उनके कोच सुजीत मान भी हैं। यह पहलवान 24 मार्च को राष्ट्रीय राजधानी के केडी जाधव कुश्ती इंडोर स्टेडियम में चयन ट्रायल में भाग लेगा।

बजरंग (65 किग्रा) मंगोलिया के उलानबटोर में आगामी सीनियर एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में भाग लेने वाली टीम में जगह बनाने के लिये ट्रायल में हिस्सा लेंगे। यह चैंपियनशिप 24 अप्रैल से शुरू होगी।

इस बीच एमओसी ने पैरा एथलीट (क्लब थ्रो एफ51) अमित सरोहा के लिए लक्ष्य ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) के तहत उनके निजी फिजियोथेरेपिस्ट अंकित रहोदिया की मार्च 2022 से इस साल पैरा एशियाई खेलों तक की फीस के लिए 2.45 लाख रुपये की वित्तीय सहायता को भी मंजूरी दी है।

भाषा पंत मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)