राष्ट्रीय मोटरसाइकिल रेसिंग चैंपियनशिप का पहला चरण शुक्रवार से |

राष्ट्रीय मोटरसाइकिल रेसिंग चैंपियनशिप का पहला चरण शुक्रवार से

राष्ट्रीय मोटरसाइकिल रेसिंग चैंपियनशिप का पहला चरण शुक्रवार से

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:20 PM IST, Published Date : August 19, 2021/5:30 pm IST

चेन्नई, 19 अगस्त (भाषा) चोटी के राइडर राजीव सेतु और सेंतिल कुमार सहित देश के 100 से अधिक राइडर शुक्रवार से श्रीपेरम्बुदूर में होने वाली एमआरएफ एमएमएससी एफएमएससीआई भारतीय राष्ट्रीय मोटरसाइकिल रेसिंग चैंपियनशिप में भाग लेंगे।

यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार कोविड-19 के दिशानिर्देशों के अनुसार इन रेस का आयोजन दर्शकों के बिना किया जाएगा। रेस के लिये एमएमआरटी ट्रैक को कोविड-19 दिशानिर्देशों के अनुरूप ही तैयार किया गया है।

विज्ञप्ति में बताया गया है कि टीम होंडा, टीवीएस, केटीएम और यामाहा राष्ट्रीय चैंपियनशिप के चारों वर्गों प्रो स्टॉक 301-400 सीसी, प्रो स्टॉक 165 सीसी, नोवाइस (स्टॉक 165 सीसी) और लड़कियों के वर्ग (स्टॉक 165सीसी) में हिस्सा लेंगे। राष्ट्रीय चैंपियनशिप में इस बार कुल 17 निजी टीमें भाग ले रही हैं।

भाषा पंत नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)