सत्र के अंत में संन्यास लेंगे पूर्व अमेरिकी ओपन चैम्पियन डोमिनिक थिएम |

सत्र के अंत में संन्यास लेंगे पूर्व अमेरिकी ओपन चैम्पियन डोमिनिक थिएम

सत्र के अंत में संन्यास लेंगे पूर्व अमेरिकी ओपन चैम्पियन डोमिनिक थिएम

:   Modified Date:  May 10, 2024 / 07:00 PM IST, Published Date : May 10, 2024/7:00 pm IST

लंदन, 10 मई (एपी) पूर्व अमेरिकी ओपन चैम्पियन डोमिनिक थिएम कलाई की चोट के बाद शीर्ष फॉर्म में वापसी करने में जूझ रहे हैं जिससे उनकी योजना इस साल के अंत में टेनिस को अलविदा कहने की है।

थिएम ने ‘इंस्टाग्राम’ पर पोस्ट किये गये वीडियो में कहा, ‘‘मैं सत्र के अंत में अपना करियर समाप्त करने वाला हूं। ’’

उन्होंने इस संदेश को बहुत दुखद के साथ बहुत खूबसूरत भी करार दिया।

आस्ट्रिया के 30 साल के खिलाड़ी ने 2020 में फ्लशिंग मिडोज में अपना एकमात्र ग्रैंडस्लैम खिताब जीता था।

वह 2018 और 2019 फ्रेंच ओपन तथा 2020 आस्ट्रेलियाई ओपन में उप विजेता रहे थे।

वह 2020 में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ तीसरी रैंकिंग पर पहुंचे थे और जून 2021 में कलाई की चोट से पहले शीर्ष पांच में शामिल रहे थे। इस चोट के कारण वह नौ महीनों तक खेल से बाहर रहे।

थिएम ने कुल 17 खिताब जीते हैं।

एपी नमिता आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)