फ्रिट्ज ने नडाल का विजय रथ रोककर जीता इंडियन वेल्स |

फ्रिट्ज ने नडाल का विजय रथ रोककर जीता इंडियन वेल्स

फ्रिट्ज ने नडाल का विजय रथ रोककर जीता इंडियन वेल्स

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:52 PM IST, Published Date : March 21, 2022/11:45 am IST

इंडियन वेल्स (अमेरिका), 21 मार्च (एपी) टेलर फ्रिट्ज ने टखने की चोट के बावजूद राफेल नडाल का 20 मैच से चला आ रहा विजय अभियान रोककर रविवार को यहां इंडियन वेल्स बीएनपी परिबास ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता।

फ्रिट्ज पर चोट के कारण मैच से हटने का दबाव था। उनके कोच ने उन्हें जोखिम नहीं लेने की सलाह दी थी लेकिन अमेरिका के इस खिलाड़ी ने हार नहीं मानी और स्पेनिश दिग्गज नडाल को 6-3, 7-5 (6) से हराकर खिताब जीता।

रिकार्ड 21 ग्रैंडस्लैम जीत चुके नडाल की यह इस साल में पहली हार है। वह इस बीच आस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब जीतकर नोवाक जोकोविच और रोजर फेडरर को पीछे छोड़कर सर्वाधिक ग्रैंडस्लैम एकल खिताब जीतने वाले पुरुष खिलाड़ी बने थे।

फ्रिट्ज सेमीफाइनल में सातवीं वरीयता प्राप्त आंद्रे रूबलेव के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गये थे। नडाल भी अस्वस्थ थे और उन्होंने फाइनल के दौरान दो बार ‘मेडिकल टाइमआउट’ लिया था। उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी।

एपी पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)