खिताब की दौड़ से बाहर गोकुलम ने उज्बेकिस्तान की टीम को 3-1 से हराया |

खिताब की दौड़ से बाहर गोकुलम ने उज्बेकिस्तान की टीम को 3-1 से हराया

खिताब की दौड़ से बाहर गोकुलम ने उज्बेकिस्तान की टीम को 3-1 से हराया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:31 PM IST, Published Date : November 14, 2021/4:39 pm IST

अकाबा (जॉर्डन) 14 नवंबर (भाषा) भारतीय क्लब गोकुलम केरल एफसी ने एएफसी (एशियाई फुटबॉल परिसंघ) महिला क्लब चैम्पियनशिप के ग्रुप चरण के मुकाबले में उज्बेकिस्तान की टीम एफसी बुंयोदकोर को 3-1 से हराकर अपने अभियान को सकारात्मक तरीके से खत्म किया।

इस जीत के बाद भी गोकुलम केरल की टीम टूर्नामेंट की खिताबी दौड़ से बाहर हो गयी है। टीम अम्मान एससी और शाहर्दारी सिरजान से शुरुआती दोनों मुकाबले में हार गयी थी।

एफसी बुंयोदकोर के खिलाफ शनिवार को टीम को 33वें मिनट में घाना की स्ट्राइकर एल्शद्दै अचेमपोंग ने सैम्या गुगुलोथ के हेडर को गोल में बदल कर पहली सफलता दिलायी।

मध्यांतर के बाद मैच के 62वें मिनट में मनीषा कल्याण ने गोकुलम की बढ़त को दोगुना कर दिया।

इसके एक मिनट के बाद ही जाइरोवा उमिदा ने गोलकर मैच में उज्बेकिस्तान की टीम की वापसी करायी।

गोकुलम ने हालांकि 68वें मिनट में एक बार फिर अपनी बढ़त को दो गोल का कर लिया। कोलंबिया की खिलाड़ी कारेन स्टेफनी के गोल से टीम का स्कोर 3-1 हो गया जो मैच के आखिरी तक कायम रहा।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)