गोकुलम केरल और एटीकेएमबी की नजरें एएफसी कप नॉकआउट चरण में पहुंचने पर |

गोकुलम केरल और एटीकेएमबी की नजरें एएफसी कप नॉकआउट चरण में पहुंचने पर

गोकुलम केरल और एटीकेएमबी की नजरें एएफसी कप नॉकआउट चरण में पहुंचने पर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:43 PM IST, Published Date : May 23, 2022/5:11 pm IST

कोलकाता, 23 मई (भाषा) एटीके मोहन बागान (एटीकेएमबी) और गोकुलम केरल की टीमें मंगलवार को यहां जब एएफसी (एशियाई फुटबॉल परिसंघ) कप के ग्रुप चरण के अपने-अपने आखिरी मैच के लिए मैदान में उतरेंगी तो उनकी नजरें जीत के साथ  नॉक-आउट चरण के लिए क्वालीफाई करने पर होगी।

पिछले मैच में बड़ी जीत करने के बाद एटीकेएमबी के पास लय है, तो वहीं गोकुलम केरल की टीम पिछली हार को भुला कर इस मैच में वापसी करना चाहेगी।

 ग्रुप डी की सभी चार टीमें एटीकेएमबी, गोकुलम, बांग्लादेश की बसुंधरा किंग्स और मालदीव की माजिया स्पोर्ट्स एंड रिक्रिएशन के नाम  एक जीत और एक हार के साथ तीन-तीन अंक हैं।

आई-लीग चैंपियन गोकुलम की टीम मंगलवार को पहले मैच (शाम 4:30 बजे) में बसुंधरा के खिलाफ मैदान में उतरेगी, जबकि इंडियन सुपर लीग की टीम एटीकेएमबी दूसरे मैच में ( शाम 8:30 बजे) में माजिया से भिड़ेगी। ये दोनों मुकाबले  साल्ट लेक स्टेडियम में खेले जायेंगे।  इन दोनों मैचों में जीत दर्ज करने वाली कोई एक टीम  दक्षिण एशिया क्षेत्र से अंतर क्षेत्रीय प्ले-ऑफ सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी।

एटीकेएमबी अपने शुरुआती मैच में गोकुलम से 2-4 से हार गया लेकिन टीम ने बांग्लादेश के बसुंधरा किंग्स को 4-0 से हराकर वापसी की। दूसरी ओर, गोकुलम को अपने दूसरे मैच में  माजिया से 0-1 से हार का सामना करना पड़ा था।

चारों टीमों के लिए टूर्नामेंट के अगले दौर में पहुंचने की संभावना बनी हुई है। अगर गोकुलम की टीम बसुंधरा के खिलाफ जीत दर्ज करती तो एटीकेएमबी की टीम माजिया को हराने के बाद भी खिताबी दौड़ से बाहर हो जायेगी।

टूर्नामेंट के नियमों के अनुसार अगर टीमें के अंक एक समान है तो उनके आपस के मैच की विजेता टीम ग्रुप चरण से आगे बढ़ेगी।

ऐसे में एटीकेएमबी की किस्मत मंगलवार को होने वाले पहले मैच पर निर्भर होगी। उसके लिए अच्छी बात यह है कि टीम को अपनी संभावनाओं के बारे में पता होगा।

गोकुलम की टीम अगर बसुंधरा से हारती है या मैच ड्रॉ होता है तो एटीकेएमबी के पास माजिया को हराकर आगे बढ़ने का मौका होगा।

इसी तरह की संभावनाएं माजिया और बसुंधरा की टीमों के लिए भी है।

गोकुलम के मुख्य कोच विन्सेन्जो अल्बर्टो एनीजे कुछ भी हल्के में नहीं ले रहे हैं, उन्होंने एटीके मोहन बागान पर 4-2 की जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करने के बाद अपनी टीम को माजिया के खिलाफ हार का सामना करते हुए देखा है।

उन्होंने कहा, ‘‘ बसुंधरा किंग्स का सामना करना पूरी तरह से अलग होगा। इसमें भावनाएं काफी अहम होंगी। हमारे बहुत से खिलाड़ियों का अनुबंध का समय पूरा हो रहा है। इसलिए हम अंतिम ग्रुप मैच में अपना सब कुछ देने के लिए बेहद प्रेरित हैं।’’

एटीके मोहन बागान के मुख्य कोच जुआन फेरांडो ने अपने खिलाड़ियों से केवल माजिया के खिलाफ मैच पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारे लिए अगले दौर में प्रवेश करने का एक बड़ा मौका है, खिलाड़ी बहुत थके हुए हैं, लेकिन हमारा लक्ष्य तीन अंक हासिल करना है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे लिए हर मैच अलग है। हमें माजिया के खिलाफ अपनी योजना पर ध्यान देने की जरूरत है। हमारा लक्ष्य माजिया के खिलाफ जीत दर्ज करना है, हम दिन के पहले मैच के परिणाम पर ध्यान नहीं देना चाहते है । हम पेशेवर हैं।’’

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)