ग्रैंडमास्टर अर्जुन, अभिजीत दिल्ली इंटरनेशनल ओपन शतरंज में प्रबल दावेदार |

ग्रैंडमास्टर अर्जुन, अभिजीत दिल्ली इंटरनेशनल ओपन शतरंज में प्रबल दावेदार

ग्रैंडमास्टर अर्जुन, अभिजीत दिल्ली इंटरनेशनल ओपन शतरंज में प्रबल दावेदार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:07 PM IST, Published Date : March 21, 2022/8:56 pm IST

नयी दिल्ली, 21 मार्च ( भाषा ) ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगेसी और अभिजीत गुप्ता दिल्ली इंटरनेशनल ओपन शतरंज टूर्नामेंट के 19वें सत्र में खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में उतरेंगे ।

अर्जुन को शीर्ष वरीयता मिली है जबकि गत चैम्पियन और पांच बार के राष्ट्रमंडल चैम्पियन अभिजीत को तीसरी वरीयता दी गई है । रूस के पावेल पोंक्रातोव को दूसरी वरीयता मिली है ।

कोरोना महामारी के कारण ब्रेक के बाद शुरू हो रहे टूर्नामेंट में एकल वर्ग में 25 लाख रूपये ईनामी राशि है ।

टूर्नामेंट दस दौर में खेला जायेगा और करीब 300 खिलाड़ी पंजीकरण करा चुके हैं । इसमें भारत के अलावा 12 देशों के खिलाड़ी, 21 ग्रैंडमास्टर, तीन महिला ग्रैंडमास्टर, 26 अंतरराष्ट्रीय मास्टर और छह महिला इंटरनेशनल मास्टर्स शामिल है ।

भाषा मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)