गुजरात टाइटंस को आईपीएल प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए चमत्कार की उम्मीद: उमेश यादव |

गुजरात टाइटंस को आईपीएल प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए चमत्कार की उम्मीद: उमेश यादव

गुजरात टाइटंस को आईपीएल प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए चमत्कार की उम्मीद: उमेश यादव

:   Modified Date:  May 12, 2024 / 08:51 PM IST, Published Date : May 12, 2024/8:51 pm IST

अहमदाबाद, 12 मई (भाषा) इंडियन प्रीमियर लीग में 2022 में खिताब जीतने वाली और पिछले साल की उपविजेता गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने रविवार को कहा कि उन्हें इस साल प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए किसी चमत्कार की उम्मीद है।

शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस 12 मैच में 10 अंक के साथ तालिका के निचले स्थान पर है। प्लेऑफ की उम्मीद बनाये रखने के लिए उसे लीग चरण के अपने बचे दो मैच जीतने के अलावा अन्य नतीजों के टीम के हक में जाने की आस रखनी होगी।

उमेश ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले की पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘निश्चित रूप से, बहुत सारी संभावनायें हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘योजना यह है कि हम अपना खेल खेलें और बचे हुए दोनों मैच जीतने की कोशिश करें। अगर हम अच्छे अंतर से जीतने की कोशिश करते हैं और यहां तक कि गिल भी कहते हैं कि उन्होंने इस टीम के साथ चमत्कार होते देखा है। हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं। ’’

उमेश ने कहा, ‘‘अगर शीर्ष पर रहने वाली टीमों में कोई उतार-चढ़ाव होता है और हम 14 अंक हासिल कर लेते हैं। वैसे भी हर कोई प्लेऑफ में पहुंचना चाहता है। पिछले दो वर्षों में हमने एक फाइनल जीता और दूसरे में उप विजेता रहे, इसलिये हम अपना मौका हासिल करने की कोशिश करेंगे। ’’

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)