इंटर मिलान इटालियन सुपर कप के फाइनल में
इंटर मिलान इटालियन सुपर कप के फाइनल में
रियाद, 20 जनवरी ( एपी ) इंटर मिलान ने लाजियो को 3 . 0 से हराकर इटालियन सुपर कप फुटबॉल के फाइनल में प्रवेश कर लिया ।
सीरि ए में शीर्ष पर काबिज इंटर मिलान का सामना अब गत चैम्पियन नपोली से होगा । लीग मे आठवें स्थान पर काबिज नपोली ने फियोरेंटिना को 3. 0 से हराया ।
नपोली ने पिछले साल सीरि ए खिताब जीता था जबकि इंटर ने इटालियन कप फाइनल में जीत दर्ज की थी ।
एपी मोना
मोना

Facebook



