डेविस कप में खिताब की रक्षा का अभियान ब्राजील के खिलाफ शुरू करेगा इटली |

डेविस कप में खिताब की रक्षा का अभियान ब्राजील के खिलाफ शुरू करेगा इटली

डेविस कप में खिताब की रक्षा का अभियान ब्राजील के खिलाफ शुरू करेगा इटली

:   Modified Date:  April 18, 2024 / 07:21 PM IST, Published Date : April 18, 2024/7:21 pm IST

लंदन, 18 अप्रैल (एपी) इटली डेविस कप टेनिस टूर्नामेंट में खिताब की रक्षा के अपने अभियान की शुरुआत बोलोगना में 11 सितंबर को ब्राजील के खिलाफ करेगा।

डेविस कप फानइल्स के ग्रुप चरण का पूर्ण कार्यक्रम गुरुवार को जारी हुआ जिसके तहत चार शहरों में 10 से 15 सितंबर के बीच सभी मुकाबले खेले जाएंगे।

इटली ग्रुप ए में नीदरलैंड और बेल्जियम से भी भिड़ेगा।

रिकॉर्ड 32 बार इस टूर्नामेंट को जीतने वाला अमेरिका भी अपने अभियान की शुरुआत 11 सितंबर को ही चीन के झुहाई में चिली के खिलाफ करेगा। इसके बाद टीम स्लोवाकिया और जर्मनी से खेलेगी।

पिछले दो साल का उप विजेता ऑस्ट्रेलिया 10 सितंबर को वेलेंसिया में फ्रांस से खेलेगा। ग्रुप बी में चेक गणराज्य और स्पेन को भी जगह मिली है।

ब्रिटेन ग्रुप डी में 2022 के चैंपियन कनाडा, फिनलैंड और अर्जेन्टीना से खेलेगा।

एपी सुधीर आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)