आईडब्ल्यूएल: गोकुलम केरला ने हंस एफसी को 9-0 से हराया |

आईडब्ल्यूएल: गोकुलम केरला ने हंस एफसी को 9-0 से हराया

आईडब्ल्यूएल: गोकुलम केरला ने हंस एफसी को 9-0 से हराया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:26 PM IST, Published Date : April 23, 2022/8:55 pm IST

भुवनेश्वर, 23 अप्रैल (भाषा) गोकुलम केरला ने शनिवार को यहां इंडियन वुमैन्स लीग (आईडब्ल्यूएल) में अपना दबदबा जारी रखते हुए हंस वुमैन एफसी पर 9-0 की जीत दर्ज की।

गोकुलम के लिये कैप्टन डांगमेई ग्रेस ने पहले मिनट में, आशालता देवी ने 18वें मिनट में और मनीषा ने 21वें और 26वें मिनट में दो गोल दागे।

घाना की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एलशादाई के नाम दो गोल रहे, जिन्होंने प्रत्येक हाफ में एक एक गोल दागे।

समीक्षा ने 45वें मिनट में और स्थानपन्न विन थेंगी टुन ने 66वें में गोल किया। अंतिम गोल ज्योति ने दागा।

एक अन्य मैच में पीआईएफए और सिरवोडेम एससी ने गोलरहित ड्रा खेला।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers