ज्योत्सनिल के 234 रन से बड़ौदा का विशाल स्कोर, दिल्ली के चार विकेट पर 113 रन |

ज्योत्सनिल के 234 रन से बड़ौदा का विशाल स्कोर, दिल्ली के चार विकेट पर 113 रन

ज्योत्सनिल के 234 रन से बड़ौदा का विशाल स्कोर, दिल्ली के चार विकेट पर 113 रन

:   Modified Date:  February 4, 2024 / 07:13 PM IST, Published Date : February 4, 2024/7:13 pm IST

नयी दिल्ली, चार फरवरी (भाषा) बड़ौदा ने रविवार को यहां रणजी ट्राफी ग्रुप डी मैच के तीसरे दिन पहली पारी नौ विकेट पर 435 रन के विशाल स्कोर पर घोषित करने के बाद स्टंप तक दिल्ली के 113 रन तक चार विकेट चटका दिये।

बड़ौदा के सलामी बल्लेबाज ज्योत्सनिल सिंह 422 गेंद में 21 चौके और दो छक्के से 234 रन बनाकर नाबाद रहे।

दिल्ली की टीम अभी बड़ौदा से 322 रन से पीछे है।

जवाब में दिल्ली की शुरूआत खराब रही। अर्पित राणा (08) और शिवांक वशिष्ठ (09) सस्ते में पवेलियन लौट गये लेकिन तीसरे नंबर के बल्लेबाज जोंटी सिद्धू ने 40 रन बनाये।

दिल्ली के कप्तान हिम्मत सिंह (05) को अतीत सेठ ने अपना दूसरा शिकार बनाया। इससे दिल्ली की टीम एक समय 48 रन पर तीन विकेट गंवाकर जूझ रही थी।

स्टंप तक आयुष बदोनी 37 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। लक्ष्य थरेजा ने अभी खाता नहीं खोला है।

जम्मू में जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड के बीच इसी ग्रुप के एक अन्य मैच में दूसरे दिन का खेल नहीं हो पाया।

जम्मू कश्मीर 39 ओवर में दो विकेट पर 168 रन बना चुकी है।

धर्मशाला में भी मेजबान हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश के बीच मैच में लगातार दूसरे दिन खेल नहीं हो सका। मध्य प्रदेश ने पहले दिन हिमाचल प्रदेश के पहली पारी में 169 रन के जवाब में चार विकेट पर 68 रन बनाये थे।

कटक में घरेलू टीम ओडिशा ने 38 रन की बढ़त हासिल करने के बाद स्टंप तक दूसरी पारी में चार विकेट पर 122 रन बनाकर पुडुचेरी पर कुल बढ़त 160 रन की कर ली।

पहली पारी में 322 रन बनाने वाली ओडिशा ने पुडुचेरी को पहली पारी में 284 रन पर समेट दिया। पुडुचेरी के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज और कप्तान अरूण कार्तिक ने 14 चौकों की मदद से 110 रन बनाये।

भाषा नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)