लेकलेर्क ने अजरबैजान ग्रां प्री में पोल पोजिशन हासिल की | Leklerk secures pole position at Azerbaijan Grand Prix

लेकलेर्क ने अजरबैजान ग्रां प्री में पोल पोजिशन हासिल की

लेकलेर्क ने अजरबैजान ग्रां प्री में पोल पोजिशन हासिल की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : June 5, 2021/3:07 pm IST

बाकू, पांच जून (एपी) फेरारी के चार्ल्स लेकलेर्क ने दुर्घटना से प्रभावित अजरबैजान ग्रां प्री में मौजूदा फर्मूला वन (एफवन) सत्र में में लगातार दूसरी पोल पोजीशन (मुख्य रेस का शीर्ष स्थान से शुरू करने का अधिकार) हासिल की।

लेकलेर्क ने इससे पहले तीसरे क्वालीफाइंग में एक मिनट 41.218 सेकेंड का समय लिया था।

क्वालीफाइंग रेस के दौरान युकी त्सुनोडा की कार दीवार से टकरा गयी। इसके बाद लेकलेर्क के टीम के साथी कार्लोस सैंज की कार भी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।

इस दुर्घटना के बाद क्वालीफाइंग रेस को रोक दिया गया और लेकलेर्क को पोल पोजिशन मिल गया।

गत चैम्पियन हैमिल्टन उनसे .232 सेकेंड पीछे दूसरे स्थान पर रहे जबकि मौजूदा चैम्पियनशिप में शीर्ष पर काबिज मैक्स वेर्सटाप्पेन ने हैमिल्टन से .113 सेकेंड अधिक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया।

इससे पहले वेर्सटाप्पेन की कार ने तीसरे अभ्यास सत्र में धोखा दे दिया था जबकि पियरे गैसली ने इसमें सबसे तेज समय निकाला ।

वेर्सटाप्पेन ने रेडबुल के अपने साथी सर्जियो पेरेज से आगे निकलने की कवायद में संकरे कॉर्नर पर रफ्तार बढाई जिससे बैरियर से टकराकर उनकी कार का सस्पेंशन जवाब दे गया ।

इस अभ्यास में अल्फा टौरी के गैसली ने एक मिनट 42 . 251 सेकंड में रेस पूरी की जबकि सर्जियो पेरेज उनसे .344 सेकंड पीछे रहे । गत चैम्पियन लुईस हैमिल्टन तीसरे स्थान पर रहे ।

एपी आनन्द नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers