लीवरपूल ने चेल्सी को हराकर एफए कप खिताब जीता |

लीवरपूल ने चेल्सी को हराकर एफए कप खिताब जीता

लीवरपूल ने चेल्सी को हराकर एफए कप खिताब जीता

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:41 PM IST, Published Date : May 15, 2022/10:51 am IST

लंदन, 15 मई (एपी) लीवरपूल ने शनिवार को यहां वेम्बले स्टेडियम में चेल्सी को पेनल्टी शूट आउट में 6-5 से हराकर एफए कप फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया।

लीवरपूल की यह 2006 से एफए कप में पहली खिताबी जीत है और इसके साथ ही मैनेजर जुएर्गेन क्लोप ने टीम के साथ सभी बड़े खिताब जीतने की उपलब्धि भी हासिल कर ली। इस जीत के साथ लीवरपूल की टीम साल में चार बड़ी ट्रॉफी जीत की दौड़ में बनी हुई है।

फरवरी में लीग कप फाइनल की तरह एफए कप फाइनल का स्कोर भी 120 मिनट के निर्धारित समय के बाद 0-0 रहा जिसके बाद लीवरपूल ने एक बार फिर बाजी मारी। दोनों टीम पेनल्टी शूट आउट में 5-5 से बराबर थी जिसके बाद चेल्सी के मिडफील्डर मेसन माउंट पेनल्टी को गोल में बदलने में नाकाम रहे और कोन्सटेनटिनोस सिमिकास ने लीवरपूल की ओर से पहला गोल दागकर उसे शूट आउट में जीत दिला दी।

चेल्सी लगातार तीन एफए कप फाइनल हारने वाली पहली टीम भी बन गई। टीम को 2020 के फाइनल में आर्सेनल जबकि पिछले साल लीसेस्टर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

एपी सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)