मंधाना, हरमनप्रीत, रेणुका आईसीसी की वर्ष की महिला वनडे टीम में |

मंधाना, हरमनप्रीत, रेणुका आईसीसी की वर्ष की महिला वनडे टीम में

मंधाना, हरमनप्रीत, रेणुका आईसीसी की वर्ष की महिला वनडे टीम में

:   Modified Date:  January 24, 2023 / 03:45 PM IST, Published Date : January 24, 2023/3:45 pm IST

दुबई, 24 जनवरी ( भाषा ) भारत की स्मृति मंधाना, कप्तान हरमनप्रीत कौर और तेज गेंदबाज रेणुका सिंह को आईसीसी वर्ष की महिला एक दिवसीय क्रिकेट टीम में चुना गया है ।

वेस्टइंडीज के खिलाफ महिला टी20 त्रिकोणीय श्रृंखला के पहले मैच में नाबाद 74 रन बनाने वाली मंधाना ने 2022 में एक शतक और छह अर्धशतक बनाये । उन्होंने न्यूजीलैंड में विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ 123 रन की पारी खेली । इसके बाद सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ होव में 91 रन बनाये और फिर 40 तथा 50 रन की पारियां खेली ।

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने दो शतक और पांच अर्धशतक बनाये ।

तेज गेंदबाज रेणुका ने 2022 में सात मैचों में 18 विकेट लिये । उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पल्लेकेले में 28 रन पर चार विकेट चटकाये ।

दक्षिण अफ्रीका की तीन क्रिकेटरों को भी आईसीसी वनडे टीम में जगह मिली है । इनमें बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ट , तेज गेंदबाज अयाबोंगा खाका और शबनम इस्माइल शामिल हैं ।

आईसीसी वर्ष की महिला वनडे टीम :

एलिसा हीली (विकेटकीपर), बेथ मूनी ( आस्ट्रेलिया ), स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर, रेणुका सिंह ( भारत ), लौरा वोल्वार्ट, अयाबोंगा खाका, शबनम इस्माइल ( दक्षिण अफ्रीका ), नेट स्किवेर , सोफी एक्सेलेटोन ( इंग्लैंड ), अमेलिया केर ( न्यूजीलैंड ) ।

भाषा मोना सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers