मुशफिकुर ने 5,000 टेस्ट रन पूरे किये, बांग्लादेश ने बढ़त बनायी |

मुशफिकुर ने 5,000 टेस्ट रन पूरे किये, बांग्लादेश ने बढ़त बनायी

मुशफिकुर ने 5,000 टेस्ट रन पूरे किये, बांग्लादेश ने बढ़त बनायी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:16 PM IST, Published Date : May 18, 2022/7:03 pm IST

चटगांव, 18 मई (एपी) मुशफिकुर रहीम बुधवार को शतक जड़कर बांग्लादेश के लिये 5,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गये जिसके बाद टीम ने श्रृंखला के शुरूआती टेस्ट के चौथे दिन स्टंप तक श्रीलंका के 39 रन तक दो विकेट झटक लिये।

मुशफिकुर के आठवें शतक से बांग्लादेश ने पहली पारी में 465 रन बनाये जिससे टीम 68 रन की बढ़त हासिल करने में सफल रही। वह बायें हाथ के स्पिनर लसिथ एम्बुलडेनिया को स्वीप करने की कोशिश में 105 रन पर आउट हुए।

पहली पारी में 397 रन पर सिमटने वाली श्रीलंकाई टीम अभी 29 रन से पिछड़ रही है।

बांग्लादेश के लिये तमीम इकबाल शीर्ष स्कोर रहे जिन्होंने 133 रन बनाये। लिटन दास ने 88 और सलामी बल्लेबाज महमूदुल हसन ने 58 रन का योगदान दिया।

बारिश के कारण दिन का खेल 30 मिनट के विलंब से शुरू हुआ। बांग्लादेश ने तीन विकेट पर 318 रन से खेलना शुरू किया। मुशफिकुर 5,000 रन की उपलब्धि से 15 रन पीछे थे और उन्होंने अपने 81वें टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज असिथा फर्नांडों पर फाइन लेग ऑफ पर दो रन लेकर इसे पूरा किया।

दास के आउट होने से उनके और मुशफिकुर के बीच 165 रन की भागीदारी समाप्त हुई।

इकबाल मांसपेशियों में खिंचाव के कारण 133 रन पर रिटायर्ड हर्ट हो गये थे, वह बल्लेबाजी करने उतरे लेकिन पहली ही गेंद पर आउट हो गये जिससे वह 5,000 रन की उपलब्धि हासिल करने से 19 रन से पीछे हैं।

पैंतीस वर्षीय मुशफिकुर ने 2005 में लार्ड्स पर इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट पदार्पण किया था। उन्होंने 270 गेंद में अपना आठवां टेस्ट शतक पूरा किया।

शाकिब अल हसन 25 रन पर आउट हो गये। उनके बाद मुशफिकुर की पारी खत्म हुई। बांग्लादेश के पुछल्ले बल्लेबाज जल्द ही पवेलियन लौट गये।

विश्व फर्नांडो के ‘कनकशन’ (सिर पर गेंद लगना) के कारण मैदान पर उतारे गये कासुन रजीता ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 60 रन देकर चार विकेट झटके और असिथा ने 72 रन देकर तीन विकेट प्राप्त किये।

एपी नमिता पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers