अब मुझे पता है कि ट्रेनिंग में किस चीज पर ध्यान देना है: प्रणय |

अब मुझे पता है कि ट्रेनिंग में किस चीज पर ध्यान देना है: प्रणय

अब मुझे पता है कि ट्रेनिंग में किस चीज पर ध्यान देना है: प्रणय

:   Modified Date:  May 2, 2024 / 09:49 PM IST, Published Date : May 2, 2024/9:49 pm IST

चेंगदू, दो मई (भाषा) पिछले चार महीनों से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझने के बाद शीर्ष स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने से खुश भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय ने गुरुवार को कहा कि थॉमस कप अभियान ने उन्हें उन विभागों की जानकारी दी है जिन पर उन्हें आगामी प्रतियोगिताओं से पहले काम करने की जरूरत है।

पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले केरल के 31 वर्षीय प्रणय पेट की समस्या से पीड़ित हैं। इसकी वजह से उन्हें उल्टी होती थी और पिछले कुछ महीनों में उनका चार किलोग्राम वजन भी कम हुआ है।

थॉमस कप में प्रणय ने बुधवार को इंडोनेशिया के एंथनी गिंटिंग को हराया और टूर्नामेंट में इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड के हैरी हुआंग के खिलाफ भी जीत दर्ज की। उन्हें गुरुवार को दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी चीन के शी यु की के खिलाफ कड़े मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।

प्रणय ने 21-15 11-21 14-21 से हार के बाद कहा, ‘‘मैंने कड़ी मेहनत की और मुझे लगता है कि यही मायने रखता है और मेरे लिए यही बात पहले दिन से ही मायने रखती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा विचार चीजों को आसानी से नहीं छोड़ना और आखिरी अंक तक लड़ना था। शायद मैंने ऐसा किया, लेकिन मैं कहूंगा कि इस मैच से बहुत कुछ सीखने को मिला, यह जानने के लिए कि शीर्ष खिलाड़ी कहां खेल रहे हैं और वे किस क्षेत्र में अच्छे हैं।’’

भारत के इस शीर्ष एकल खिलाड़ी ने कहा, ‘‘शायद मैं पिछले चार महीनों में इस तरह के मैच नहीं खेल पाया था। इसलिए इस तरह के मैच मिलना अभी एक बोनस है और यह जानना कि प्रशिक्षण में किस चीज पर ध्यान केंद्रित करना है।’’

भारत को थॉमस कप में चीन के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में 1-3 से शिकस्त झेलनी पड़ी।

एशियाई खेलों के चैंपियन सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी भी पुरुष युगल में दुनिया की नंबर एक जोड़ी के खिलाफ हार ई। यह दो दिनों में भारतीय जोड़ी की दूसरी हार थी और उन्होंने कहा कि वे मजबूत वापसी करेंगे।

चिराग ने कहा, ‘‘रैली काफी छोटी थी। जब भी हमने लंबी रैलियां खेलीं, हम अंक हासिल कर रहे थे। हमने दूसरा गेम जीता। मुझे लगता है कि यह इस बात पर निर्भर करता था कि पहले तीन शॉट में कौन हावी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम बस खुद को आगे बढ़ाते रहे, भले ही हम अपनी क्षमता के अनुसार नहीं खेल रहे थे। लेकिन अगर आप उन्हें हराना चाहते हैं तो आपको इससे कहीं बेहतर स्तर पर खेलना होगा। हम इससे बहुत कुछ सीखेंगे और मजबूती से वापसी करेंगे।’’

भाषा सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)