मुकेश कुमार और सूरज सिंधू के दम पर बंगाल ने बिहार को पारी और 204 रन से रौंदा |

मुकेश कुमार और सूरज सिंधू के दम पर बंगाल ने बिहार को पारी और 204 रन से रौंदा

मुकेश कुमार और सूरज सिंधू के दम पर बंगाल ने बिहार को पारी और 204 रन से रौंदा

:   Modified Date:  February 18, 2024 / 07:25 PM IST, Published Date : February 18, 2024/7:25 pm IST

कोलकाता, 18 फरवरी (भाषा) भारतीय तेज गेंदबाज मुकेश कुमार और सूरज सिंधू जायसवाल की धारदार गेंदबाजी के सामने बिहार के बल्लेबाजों ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच के तीसरे दिन रविवार को यहां घुटने टेक दिये जिसे बंगाल ने पारी और 204 रन से मैच अपने नाम किया।

बिहार की टीम ने दिन की शुरुआत एक विकेट पर 32 रन से की। मुकेश (32 रन पर छह विकेट) और सूरज (34 रन पर चार विकेट) के सामने बिहार की पारी 112 रन पर सिमट गयी।

इससे पहले मुकेश और सूरज ने बिहार की पहली पारी चार-चार विकेट चटकाये थे। बिहार की पहली पारी 95 रन पर सिमटी थी।

बंगाल ने कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन के 200 रन के दम पर पांच विकेट पर 411 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की थी।

इस जीत से बंगाल को सात अंक मिले लेकिन यह टीम को अगले चरण में ले जाने के लिए काफी नहीं था।

ग्रुप बी के अन्य मैचों में लखनऊ में छत्तीसगढ़ ने अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट पर 124 रन बनाकर उत्तर प्रदेश के खिलाफ अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।

पहली पारी में 414 रन बनाने वाले छत्तीसगढ़ की कुल बढ़त 300 रन की हो गयी है।

उत्तर प्रदेश ने दिन की शुरुआत पांच विकेट पर 124 रन से की थी। टीम सौरभ कुमार (55), यश दयाल (55) और कप्तान नितीश राणा (54) ने अर्धशतकों के बावजूद 238 रन पर आउट हो गयी।

केरल ने विजयनगर में अक्षय चंद्रन (184) और सचिन बेबी (113) के शतकों के दम पर आंध्र के खिलाफ अपनी पहली पारी सात विकेट पर 514 रन पर घोषित की।

पहली पारी में 272 रन बनाने वाले आंध्र ने दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 19 रन बना लिये।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)