कप्तान बनने के बाद हमारी सबसे बड़ी जीत: स्टोक्स |

कप्तान बनने के बाद हमारी सबसे बड़ी जीत: स्टोक्स

कप्तान बनने के बाद हमारी सबसे बड़ी जीत: स्टोक्स

:   Modified Date:  January 28, 2024 / 10:11 PM IST, Published Date : January 28, 2024/10:11 pm IST

हैदराबाद, 28 जनवरी (भाषा) बेन स्टोक्स ने पांच मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट में रविवार को यहां भारत पर 28 रन की जीत को इंग्लैंड के कप्तान के रूप में अपनी सबसे बड़ी सफलता करार दी।

ओली पोप के शानदार 196 रन और पदार्पण कर रहे बाएं हाथ के स्पिनर टॉम हार्टले के सात विकेट की बदौलत इंग्लैंड ने पहली पारी में 190 रन के बड़े अंतर से पिछड़ने के बाद भी मैच में वापसी की।

स्टोक्स ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘जब से मैंने कप्तानी संभाली है, एक टीम के रूप में हमने कई शानदार पल बिताए हैं। हमने कई शानदार जीत हासिल की हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने कुछ अद्भुत मैच खेले है लेकिन मुझे लगता है कि यह जीत निश्चित रूप से मेरे कप्तान होने के बाद से हमारी सबसे बड़ी जीत है।’’

वामहस्त गेंदबाज हार्टले के खिलाफ पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने आक्रामक रूख अपनाया लेकिन इससे भी स्टोक्स का इस गेंदबाज पर भरोसा कम नहीं हुआ और उन्होंने दूसरी पारी में शानदार वापसी की।

स्टोक्स ने कहा, ‘‘(पहली पारी में) चाहे कुछ भी हुआ हो, मैं उसे लंबे स्पैल देने को तैयार था क्योंकि मुझे पता था कि इस टेस्ट मैच के दौरान किसी समय मुझे उसकी मदद लेनी होगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं ऐसा इसलिए नहीं कह रहा हूं कि उसने सात विकेट लिए और हमें इस पारी में मैच जिताया। लेकिन इसके पीछे सोच यह है कि हम जिन लोगों को चुनते हैं उन्हें पूरा समर्थन देते है।’’

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers