क्रिकेट के जरिये अफगानिस्तान में खुशियां लाना चाहते हैं नबी |

क्रिकेट के जरिये अफगानिस्तान में खुशियां लाना चाहते हैं नबी

क्रिकेट के जरिये अफगानिस्तान में खुशियां लाना चाहते हैं नबी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:57 PM IST, Published Date : October 24, 2021/6:55 pm IST

शारजाह, 24 अक्टूबर (भाषा) अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी को विश्वास है कि टी20 विश्व कप में उनकी टीम की सफलता स्वदेश में लोगों के चेहरों में फिर से मुस्कान लेकर आएगी। देश में तालिबान के शासन के बाद क्रिकेट उन कुछेक चीजों में शामिल है जो कि देशवासियों की खुशी का कारण है।

अगस्त में तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की तैयारियां अच्छी नहीं रही।

नबी ने स्कॉटलैंड के खिलाफ सुपर 12 के अपने पहले मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘तैयारियां आदर्श नहीं रही। हर कोई जानता है कि पिछले कुछ महीनों में अफगानिस्तान में काफी कुछ घटित हुआ, लेकिन क्रिकेट की दृष्टि से हर कोई विश्व कप के लिये तैयार है। ’’

राशिद खान और मुजीब उर रहमान के साथ मिलकर स्पिन तिकड़ी बनाने वाले नबी ने कहा, ‘‘जब हम दुबई पहुंचे तो कुछ मसले थे लेकिन पिछले दो अभ्यास मैचों और अभ्यास सत्रों में टीम ने अच्छी तैयारी की। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे प्रशंसक वास्तव में इंतजार कर रहे हैं क्योंकि अफगानिस्तान में एकमात्र खुशी का कारण क्रिकेट है। अगर हम टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करते हैं और मैचों में जीत हासिल करते हैं तो हमारे प्रशंसक वास्तव में खुश होंगे और उनके चेहरों पर मुस्कान लौट आएगी।’’

भाषा

पंत मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)