पंजाब एफसी के दिल्ली में अंतिम दो आईएसएल मैच खाली स्टेडियम में होंगे |

पंजाब एफसी के दिल्ली में अंतिम दो आईएसएल मैच खाली स्टेडियम में होंगे

पंजाब एफसी के दिल्ली में अंतिम दो आईएसएल मैच खाली स्टेडियम में होंगे

:   Modified Date:  April 4, 2024 / 07:55 PM IST, Published Date : April 4, 2024/7:55 pm IST

चंडीगढ, चार अप्रैल ( भाषा ) इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टीम पंजाब एफसी अपने आखिरी दो मैच ‘अप्रत्याशित परिस्थितियों’ के कारण दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खाली स्टेडियम में खेलेगी। क्लब ने गुरुवार को बयान में यह घोषणा की।

क्लब ने कहा कि कोलकाता के दिग्गज मोहन बागान एसजी और ईस्ट बंगाल के खिलाफ क्रमशः छह और 10 अप्रैल को होने वाले मैच दर्शकों के बिना होंगे।

पंजाब एफसी ने कहा, ‘‘हमें यह बताते हुए दुख हो रहा है कि अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण छह अप्रैल को मोहन बागान एसजी के खिलाफ और 10 अप्रैल को ईस्ट बंगाल के खिलाफ मैच खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे। टीम को स्टैंड में आपकी (दर्शकों की) मौजूदगी की कमी खलेगी।’’

दिल्ली दमकल विभाग (डीएफएस) ने 15 मार्च को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के अधिकारियों को अग्नि सुरक्षा मानदंडों के नवीनीकृत होने तक परिसर में किसी भी कार्यक्रम की मेजबानी नहीं करने का नोटिस जारी किया था।

यह पत्र 13 मार्च को स्टेडियम के सीसीटीवी कक्ष में आग लगने की घटना के संबंध में स्टेडियम के प्रशासक को भेजा गया था। इस घटना में दम घुटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।

भाषा सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)