टीटीएफआई नये सत्र में पुरूष और महिला वर्ग में समान पुरस्कार राशि देगा |

टीटीएफआई नये सत्र में पुरूष और महिला वर्ग में समान पुरस्कार राशि देगा

टीटीएफआई नये सत्र में पुरूष और महिला वर्ग में समान पुरस्कार राशि देगा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:30 PM IST, Published Date : May 12, 2022/10:31 pm IST

नयी दिल्ली, 12 मई (भाषा) भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (टीटीएफआई) के मामलों की देखरेख कर रही प्रशासकों की समिति (सीओए) ने गुरूवार को कहा कि वह सभी राष्ट्रीय क्षेत्रीय टूर्नामेंट में पुरूष और महिलाओं के लिये समान पुरस्कार राशि देगी जिसमें आयु वर्ग की राष्ट्रीय चैम्पियनशिप भी शामिल हैं।

सीओए के एक बयान के अनुसार, ‘‘हमने फैसला किया है कि महिला और बालिका खिलाड़ियों को टेबल टेनिस के सभी टूर्नामेंट में पुरूष खिलाड़ियों के बराबर ही पुरस्कार राशि दी जायेगी। ’’

इसमें कहा गया, ‘‘यह समिति का हमारी महिला खिलाड़ियों के लिये समान अधिकार, समान वेतन, समान मौके और समान मान्यता सुनिश्चित करने का एक प्रयास है। ’’

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)