अंडर-19 विश्व कप : इंग्लैंड की कातिलाना गेंदबाजी, बांग्लादेश को 97 रन पर समेटा |

अंडर-19 विश्व कप : इंग्लैंड की कातिलाना गेंदबाजी, बांग्लादेश को 97 रन पर समेटा

अंडर-19 विश्व कप : इंग्लैंड की कातिलाना गेंदबाजी, बांग्लादेश को 97 रन पर समेटा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:18 PM IST, Published Date : January 16, 2022/10:08 pm IST

बासेटेरे (सेंट किट्स एवं नेविस), 16 जनवरी (भाषा) इंग्लैंड ने रविवार को यहां आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के ग्रुप ए मैच में कातिलाना गेंदबाजी प्रदर्शन की बदौलत बांग्लादेश की टीम को महज 97 रन पर समेट दिया।

बायें हाथ के तेज गेंदबाज जोशुआ बॉयडेन ने 16 रन देकर चार विकेट झटके। वहीं दायें हाथ के तेज गेंदबाज थॉमस अस्पिनवाल ने 18 रन देकर दो विकेट हासिल किये।

इनके अलावा टॉस प्रेस्ट, फतेह सिंह और जेम्स सेल्स ने एक एक विकेट प्राप्त किया।

गत चैम्पियन बांग्लादेश का पहले बल्लेबाजी का फैसला उलटा पड़ गया और उसने लगातार अंतराल पर विकेट गंवा दिये जिससे 14वें ओवर तक उसका स्कोर पांच विकेट पर 26 रन था।

बांग्लादेश का इसके बाद भी विकेट गंवाना जारी रहा और 25वें ओवर के अंत में उसका स्कोर नौ विकेट पर 51 रन था।

बांग्लादेश के केवल चार बल्लेबाज ही दोहरे अंक तक पहुंच सके। अंतिम खिलाड़ी रिपोन मंडल ने 41 गेंद में 33 रन की नाबाद पारी खेली जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल था।

इससे बांग्लादेश की सबसे बड़ी साझेदारी अंतिम विकेट के लिये रही जिसमें मंडल और नईमुर रोहमान (11) ने 46 रन जोड़े।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)